महाराष्ट्र : वाशिम में ट्रक और बस की टक्कर में दो की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र : वाशिम में ट्रक और बस की टक्कर में दो की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र : वाशिम में ट्रक और बस की टक्कर में दो की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

author-image
IANS
New Update
Road Accident in Washim, Maharashtra, (File Photo : IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिम, 23 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कारंजा-शेलूबाजार रोड पर पेडगांव फाटा के पास ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से छह यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

यह हादसा तब हुआ जब कारंजा से शेलूबाजार की ओर जा रही एक बस की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही कारंजा, शेलूबाजार और मंगरूलपीर से सभी उपलब्ध एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं। स्थानीय पुलिस और राहत टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को बचाने का काम शुरू किया।

गंभीर रूप से घायल 25 यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

वाशिम पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टक्कर के लिए कौन जिम्मेदार था। ट्रक चालक के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment