पुणे रेव पार्टी में पति की गिरफ्तारी पर रोहिणी खडसे बोलीं- मुझे कानून पर भरोसा

पुणे रेव पार्टी में पति की गिरफ्तारी पर रोहिणी खडसे बोलीं- मुझे कानून पर भरोसा

पुणे रेव पार्टी में पति की गिरफ्तारी पर रोहिणी खडसे बोलीं- मुझे कानून पर भरोसा

author-image
IANS
New Update
(Photo Source : X@Rohini_khadse)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पुणे रेव पार्टी में प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी पर एनसीपी (एसपी) की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने एक्स पोस्ट किया है। एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, मुझे कानून और पुलिस व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। समय ही हर समस्या का हल है। सही समय पर सच्चाई सामने आ ही जाएगी, जय महाराष्ट्र।

Advertisment

इस एक्स पोस्ट में रोहिणी ने अपने पति के साथ एक तस्वीर लगाई है। दरअसल, पुणे में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर और मशहूर सट्टेबाज निखिल पोपटा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। होटल से शराब, हुक्का, हुक्का बनाने का सामान, गांजा और कोकीन जैसे पदार्थ जब्त किए गए थे।

पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के करीब 3:30 बजे कार्रवाई की और खराड़ी इलाके में स्थित अजूर सुइट होटल, स्टे बर्ड में चल रही ड्रग पार्टी पर कार्रवाई करते हुए पांच पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

फ्लैट में तीन अन्य महिलाएं भी थीं, जो मौके से फरार हो गईं। उनकी तलाश की जा रही है। हिरासत में ली गईं दो युवतियां कॉलेज पास आउट हैं, और पांच लोगों में से एक पर पहले भी जुआ खेलने का केस दर्ज है, जबकि दो डॉक्टर हैं। एक अन्य के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। पुणे पुलिस की अपराध शाखा को इस पार्टी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की और पार्टी स्थल पर छापा मारा।

पुणे पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टे बर्ड होटल के कमरा नंबर 101 और 102 में रेव पार्टी चल रही थी। बिल एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर के नाम पर था। पार्टी दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन 26 जुलाई को इसका भंडाफोड़ हो गया। प्रांजल ने कमरों के लिए 2,800 रुपए और 10,357 रुपए का भुगतान किया था।

कथित तौर पर इस पार्टी का आयोजन खडसे के दामाद और रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर ने किया था। प्रांजल खेवलकर, एनसीपी (एसपी) की नेता रोहिणी खडसे के पति हैं। खडसे और खेवलकर परिवार जलगांव के मुक्ताई नगर में रहता है।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment