महाराष्ट्र : पीएम कुसुम योजना ने बदली अहमदनगर के किसानों की जिंदगी, बिजली पर निर्भरता खत्‍म, उन्‍नत हो रही खेती

महाराष्ट्र : पीएम कुसुम योजना ने बदली अहमदनगर के किसानों की जिंदगी, बिजली पर निर्भरता खत्‍म, उन्‍नत हो रही खेती

महाराष्ट्र : पीएम कुसुम योजना ने बदली अहमदनगर के किसानों की जिंदगी, बिजली पर निर्भरता खत्‍म, उन्‍नत हो रही खेती

author-image
IANS
New Update
महाराष्ट्र : पीएम कुसुम योजना ने बदली अहमदनगर के किसानों की जिंदगी, बिजली पर निर्भरता खत्‍म, उन्‍नत हो रही खेती

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदनगर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किसानों को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्‍हीं में से एक पीएम कुसुम योजना है। महाराष्ट्र के किसान केंद्र की पीएम कुसुम योजना का लाभ लेकर सशक्‍त और समृद्ध हो रहे हैं।

Advertisment

इस योजना की बदौलत किसान खेती में सोलर के जरिए पैदा होने वाली बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। इस योजना का लाभ लेकर किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है।

अहमदनगर जिले की राहाता तहसील के शिंगवे गांव के किसान दिलीप सयाजी शेजवल का जीवन बदल दिया है। दिलीप ने बताया कि पहले बिजली की दिक्कत के कारण फसलों को समय पर पानी देना मुश्किल हो जाता था। पीएम कुसुम योजना की जानकारी होने के बाद आवेदन किया। आवेदन के कुछ महीने के बाद ही सोलर पंप लग गया। अब पीएम कुसुम योजना के तहत मिले सोलर पंप से उनकी यह परेशानी दूर हो गई है। अब फसलों को समय पर पानी मिल रहा है, जिससे उत्पादन भी अच्छा होने लगा है।

वहीं, किसान योगेश वसंतराव वाबले को भी पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप मिला है। पहले खेतों की सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता था। अब वह सोलर पंप से खेतों की सिंचाई करते हैं, जिससे उन्हें बिजली कटने के झंझट से छुटकारा मिला है और खेती की लागत भी घटी है। इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभार।

पीएम कुसुम योजना से किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और निरंतर बिजली उपलब्ध हो रही है। इससे उनकी खेती की लागत घट रही है और आमदनी बढ़ रही है।

बता दें कि सरकार ने मार्च 2019 में पीएम-कुसुम योजना शुरू की। इसका उद्देश्य किसानों को ऊर्जा और जल सुरक्षा प्रदान करना, उनकी आय बढ़ाना, कृषि क्षेत्र को डीजल मुक्त करना और पर्यावरण प्रदूषण को कम करना है।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment