महाराष्ट्र : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की बेरहमी से हत्या, शव को घर में दफनाया

महाराष्ट्र : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की बेरहमी से हत्या, शव को घर में दफनाया

महाराष्ट्र : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की बेरहमी से हत्या, शव को घर में दफनाया

author-image
IANS
New Update
महाराष्ट्र : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की बेरहमी से हत्या, शव को घर में दफनाया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नालासोपारा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर में ही दफना दिया।

Advertisment

यह मामला नालासोपारा पूर्व के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल का है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या करीब 10 से 15 दिन पहले की गई थी। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक विजय की पत्नी गुड़िया का मोनू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय उन दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी वजह से उन दोनों ने विजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वारदात को छुपाने के लिए मृतक के शव को घर में ही दफना दिया। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए महिला ने अपने देवर से उस जगह पर टाइल्स भी लगवाए, ताकि वे किसी की नजरों में न आए।

वहीं, इस घटना के बाद जब परिवार वालों ने विजय के बारे में पूछा तो महिला ने अपने पति के बारे में उन्हें लगातार गुमराह किया। कई दिन गुजर जाने के बाद परिवार के लोगों ने विजय के घर का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें घर से बदबू आने लगी। इसके बाद उन्होंने जमीन की खुदाई की तो विजय का शव बरामद किया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को जांच के दौरान महिला के मोबाइल में संदिग्ध मैसेज मिले।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वर्तमान में आरोपी गुड़िया और मोनू फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

बता दें कि दंपती का 8 साल का बेटा चेतन चौहान भी है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment