महाराष्ट्र में बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन तेज, सरकार ने बनाया टास्क फोर्स

महाराष्ट्र में बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन तेज, सरकार ने बनाया टास्क फोर्स

महाराष्ट्र में बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन तेज, सरकार ने बनाया टास्क फोर्स

author-image
IANS
New Update
BJP nominee is Chandrashekhar Bawankule

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। महाराष्ट्र में जिन लोगों ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाए हैं, उन्हें रद्द करने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

Advertisment

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की जांच के लिए सरकार ने एक टास्क फोर्स बनाया है। टास्क फोर्स की टीम जांच करेगी कि राज्य में ऐसे कितने बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए हैं। जितने भी बर्थ सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से बनाए गए हैं, उन्हें रद्द करने का आदेश दिया गया है। सरकार ने 15 अगस्त तक पूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने मंगलवार को संसद में जो बयानबाजी की थी, उसके लिए 140 करोड़ जनता ने कांग्रेस को लताड़ा। अगर सोशल मीडिया देखेंगे तो ऑपरेशन महादेव आतंकवादियों को मारने के लिए चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी ने ऑपरेशन महादेव के लिए सैनिकों की सराहना की। अब कांग्रेस पार्टी को लगता है कि अगर ऐसे ही ऑपरेशन चलता रहेगा तो वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, इसलिए कांग्रेस ऐसे बयान दे रही है।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को महादेव से भी नफरत होने लगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जो जानकारी दी, वह बिल्कुल साफ और तथ्यात्मक थी। कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकारने के बजाए उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। अब तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। दुख की बात यह है कि कांग्रेस नेता वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान के नेता इस्तेमाल करते हैं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment