महाराष्ट्र की फिश फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को मिलेगी प्राथमिकता : नितेश राणे

महाराष्ट्र की फिश फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को मिलेगी प्राथमिकता : नितेश राणे

महाराष्ट्र की फिश फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को मिलेगी प्राथमिकता : नितेश राणे

author-image
IANS
New Update
Nov 2019,Mumbai,Nitesh Rane,Uddhav Thackeray's swearing-in ceremony

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उनकी सरकार ने मछली उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नया सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत अब मछली भोजन और मछली चारा बनाने वाली महाराष्ट्र की कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले यह काम आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कंपनियों को मिलता था, जिससे स्थानीय कंपनियों को नुकसान होता था।

Advertisment

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस सर्कुलर से महाराष्ट्र के मछुआरों और कंपनियों को फायदा होगा, जिससे मछली उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पीएम ने अपने कार्यकाल में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि जब भी दुनिया के महान नेताओं की बात होगी, पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अभी और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की हालिया बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि आरएसएस का हिंदुत्व समावेशी है। उन्होंने कहा, जो इस देश को अपना मानता है और भारत माता की जय बोलता है, वह हमारा है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान।

हालांकि, उन्होंने उन लोगों की निंदा की जो सर तन से जुदा जैसे नारे लगाते हैं या देश में जिहाद फैलाते हैं। राणे ने कहा कि आरएसएस प्रमुख की बैठक से लव जिहाद, लैंड जिहाद और गजवा-ए-हिंद जैसे मंसूबों को बढ़ावा देने वालों को सबक मिलेगा।

नितेश राणे ने कहा कि यह बैठक समाज में एकता और देशभक्ति का संदेश देगी। उन्होंने जोर दिया कि जो लोग भारत को अपना मानते हैं, वे इस देश को मजबूत बनाने में योगदान दें।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment