महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले 'पांड्या बंधु'

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले 'पांड्या बंधु'

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले 'पांड्या बंधु'

author-image
IANS
New Update
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले 'पंड्या बंधु'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की।

Advertisment

महाराष्ट्र गवर्नर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पांड्या बंधुओं को गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को स्मृति चिन्ह भी दिया।

इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

हार्दिक पांड्या आखिरी बार आईपीएल-2025 में क्रिकेट मैदान पर उतरे थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी चटकाया। हालांकि, इस मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त झेलने के बाद मुंबई इंडियंस को खिताबी रेस से बाहर होना पड़ा।

हार्दिक भारत की ओर से 11 टेस्ट मुकाबलों में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने 94 वनडे मुकाबलों में 1,904 बनाने के अलावा 91 शिकार भी किए। वहीं, 114 टी20 मुकाबलों में हार्दिक 1,812 रन बनाने के साथ 94 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

वहीं, क्रुणाल पांड्या भी आखिरी बार आईपीएल-2025 में ही खेलते नजर आए थे। उन्होंने फाइनल मैच में आरसीबी के लिए चार रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके। पांड्या इस खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।

क्रुणाल पांड्या भारत की ओर से पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं। क्रुणाल ने वनडे फॉर्मेट में 130 रन, जबकि टी20 क्रिकेट में 124 रन बनाने के साथ 15 शिकार भी किए हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment