चुनाव से जुड़ी भ्रामक पोस्ट पर बवाल, नागपुर पुलिस ने संजय कुमार पर दर्ज की एफआईआर

चुनाव से जुड़ी भ्रामक पोस्ट पर बवाल, नागपुर पुलिस ने संजय कुमार पर दर्ज की एफआईआर

चुनाव से जुड़ी भ्रामक पोस्ट पर बवाल, नागपुर पुलिस ने संजय कुमार पर दर्ज की एफआईआर

author-image
IANS
New Update
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भ्रामक जानकारी, सीएसडीएस के संजय कुमार पर एफआईआर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर फैली एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। चुनाव से जुड़ी भ्रामक जानकारी साझा करने के मामले में नागपुर पुलिस ने विकासशील समाज अध्ययन केंद्र (सीएसडीएस) के एक अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

Advertisment

यह विवाद तब शुरू हुआ जब संजय कुमार ने 126-देवलाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं की जानकारी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे चुनाव आयोग ने भ्रामक और गलत बताया।

नासिक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए लिखा, संजय कुमार द्वारा लोकसभा 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा 2024 से संबंधित 126-देवलाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आंकड़ों को लेकर भ्रामक जानकारी दी गई है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि चुनाव से जुड़ी जानकारी केवल चुनाव आयोग (ईसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट से ही लें।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नागपुर पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इनमें धारा 175 (सरकारी आदेश की अवहेलना), धारा 353(1)(बी) (लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना), धारा 212 (अपराधी को संरक्षण देना) और धारा 340(1)(2) (गलत जानकारी देना या छिपाना) शामिल हैं। इन धाराओं के तहत संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की मंशा से झूठी और भ्रामक जानकारी साझा की, जिससे न केवल जनता में भ्रम की स्थिति बनी, बल्कि यह संभावित रूप से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन भी माना जा सकता है।

इस पूरे मामले ने साफ कर दिया है कि चुनावी समय में अफवाहों और फेक न्यूज को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment