महाराष्ट्र : छत्रपति संभाजीनगर में आंधी-बारिश से हादसा, 11 साल की बच्ची की मौत

महाराष्ट्र : छत्रपति संभाजीनगर में आंधी-बारिश से हादसा, 11 साल की बच्ची की मौत

author-image
IANS
New Update
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में आंधी-बारिश से हादसा, 11 साल की बच्ची की मौत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

छत्रपति संभाजीनगर, 22 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ शहर में आंधी-बारिश के कारण एक दुखद हादसा हो गया। बाजारपेठ क्षेत्र में एक पुराने और जर्जर मकान की दीवार अचानक ढह गई और पड़ोस में बने टीन के घर पर जा गिरी। इस हादसे में टीन के घर में सो रहा शेख परिवार मलबे में दब गया, जिसमें 11 वर्षीय आयशा शेख की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हुए हैं।

स्थानीय पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार देर रात तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हुई। इस दौरान बाजारपेठ क्षेत्र में एक पुराना मकान, जो पहले से ही जर्जर हालत में था, अचानक भरभराकर ढह गया। इस मकान की दीवार पड़ोस में बने शेख परिवार के टीन की छत वाले घर पर गिरी। उस समय परिवार के पांच सदस्य अशफाक शेख, उनकी पत्नी, आयशा और दो अन्य बच्चे घर में सो रहे थे। दीवार गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया।

मकान की दीवार गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत मलबे में फंसे परिवार को निकालने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के चार सदस्यों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन आयशा को बचाया नहीं जा सका। उसे मलबे से निकालते समय उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घायलों में से अशफाक शेख के बेटे रिजवान की हालत गंभीर बताई गई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छत्रपति संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। परिवार के अन्य तीन घायलों अशफाक, उनकी पत्नी और एक अन्य बच्चे को कन्नड़ ग्रामीण अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीवार का ढहना जर्जर मकान और तेज आंधी-बारिश का परिणाम था। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में अन्य पुराने और असुरक्षित मकानों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इस हादसे ने पूरे बाजारपेठ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जर्जर इमारतों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। कन्नड़ नगर परिषद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं, ताकि बारिश के मौसम में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment