लातूर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारत सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत देश भर में लाखों लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। महाराष्ट्र के लातूर में, यह योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित हुई है, क्योंकि यह उन्हें मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।
दो मुख्य घटकों - स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) पर आधारित यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है। लाभार्थी देश भर के किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में इसके तहत इलाज करा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के एक लाभार्थी वसीम मनियारी ने आईएएनएस को बताया, मैं यहां आया और आयुष्मान भारत योजना के तहत 50,000 रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। यह गरीबों के लिए एक वरदान है। मैं इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।
लातूर की एक सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ प्रमुख सोनाली गुलबिले ने कहा, यहां की महिलाओं को पीएम-जेएवाई जैसी योजनाओं से काफी लाभ मिल रहा है। यह उन्हें कई तरह से सशक्त बना रहा है। आयुष्मान भारत के अलावा, लोग कई अन्य सरकारी पहलों का लाभ उठा रहे हैं। हम इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर, 2018 को झारखंड के रांची में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से आगे बढ़कर एक व्यापक आवश्यकता-आधारित स्वास्थ्य सेवा की ओर अग्रसर होने का एक प्रयास है। यह योजना 10.74 करोड़ से ज्यादा गरीब और कमजोर परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, जो लगभग 50 करोड़ लोगों या भारत की आबादी के सबसे निचले 40 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। इन परिवारों की पहचान सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) 2011 के आधार पर की गई थी।
--आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.