महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक क्रांति की शुरुआत : रणदीप सुरजेवाला ‎

महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक क्रांति की शुरुआत : रणदीप सुरजेवाला ‎

महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक क्रांति की शुरुआत : रणदीप सुरजेवाला ‎

author-image
IANS
New Update
महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक क्रांति की शुरुआत : रणदीप सुरजेवाला ‎

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मधुबनी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को मधुबनी में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की यह यात्रा एक क्रांति की शुरुआत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आए दिन वोट चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला है कि प्रदेश में तीन ऐसी विधानसभा हैं, पिपरा, बगहा और मोतिहारी, जहां 3,590 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 80,000 वोट संदिग्ध हैं और शंका के घेरे में हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई ऐसे घर हैं, जहां सैकड़ों वोटर रजिस्टर्ड हैं और हैरानी की बात है कि सभी अलग-अलग जाति और धर्म से जुड़े हैं। यही नहीं, कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग विधानसभा में वोटर के रूप में दर्ज हैं। एक घर में 500 से अधिक लोग दिख रहे हैं।

सुरजेवाला ने आगे यह भी कहा कि एसआईआर से पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने भविष्यवाणी कर दी थी कि 20 प्रतिशत वोट काट दिए जाएंगे।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर मुख्य चुनाव आयुक्त को ये कैसे पता था? उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 65 लाख से अधिक वोट काट दिए जाएं और सत्ता पक्ष कुछ बोले नहीं तो इससे बड़ा सबूत मिलीभगत का क्या हो सकता है?

उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन भाजपा और जदयू ने एक शब्द नहीं कहा। बिहार में यह वोट की चोरी हक चोरी का एक जरिया है। सीएजी की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बिहार में 70 हजार करोड़ चोरी की बात कही गई है। बिहार में सभी तरह के अधिकारों की चोरी की जा रही है। यह इन सभी अधिकारों को वापस करने की लड़ाई है।

‎ ‎--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment