महाकाल की सवारी में गड़बड़ी करने वाले उज्जैन में रह नहीं पाएंगे : विधायक रामेश्वर शर्मा

महाकाल की सवारी में गड़बड़ी करने वाले उज्जैन में रह नहीं पाएंगे : विधायक रामेश्वर शर्मा

महाकाल की सवारी में गड़बड़ी करने वाले उज्जैन में रह नहीं पाएंगे : विधायक रामेश्वर शर्मा

author-image
IANS
New Update
BJP legislator Rameshwar Sharma,Rameshwar Sharma

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल/उज्जैन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को कहा कि श्रावण मास में उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में गड़बड़ी करने वालों पर इस बार ऐसी कार्रवाई होगी कि वे उज्जैन में रहना भूल जाएंगे।

धार्मिक नगरी उज्जैन में श्रावण मास में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलती है। इस दौरान देश और दुनिया के श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश का ऐलान किया है। इसके बदले रविवार को पढ़ाई होगी। इस फैसले का भाजपा विधायक शर्मा ने स्वागत किया है और कहा है कि महाकाल की सवारी के दौरान छात्रों को परेशानी होती है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा शुक्रवार को भी छुट्टी रखने की मांग पर भाजपा विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस दिवालियापन से गुजर रही है। ये वे लोग हैं जो न राम के हुए, न महावीर के। अब यह महादेव के भी नहीं हो रहे।

भाजपा विधायक ने कहा कि पिछली बार सवारी पर जिन लोगों ने थूका था उनके घर मैदान बना दिए गए थे। इसलिए, महाकाल की सवारी पर फूल बरसाओगे तो ठीक रहेगा, और अगर इस बार गड़बड़ी हुई तो ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि उज्जैन में रहना भूल जाओगे।

उज्जैन में सोमवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश के फैसले को शर्मा ने स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा, हमने एक साल का डाटा निकाला है जिसमें देखा गया है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। श्रावण मास के सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान स्कूल और कॉलेज में पढने वाली छात्र- छात्राएं परेशान न हों और जाम में न फंसें, इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उसकी जगह पर रविवार को स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे।

बताया गया है कि इस साल भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी को अधिक भव्य रूप देने के लिए प्रत्येक सवारी में अलग-अलग थीम रखी गई है। पहली सोमवारी को निकलने वाली सवारी में भगवान मनमहेश के स्वरूप में रजत पालकी में विराजित होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

भगवान महाकालेश्वर की सभी सवारियां पूर्ण वैभव के साथ नगर भ्रमण पर निकलती हैं। प्रथम सवारी के मौके पर 14 जुलाई को वैदिक उद्घोष कार्यक्रम होगा। क्षिप्रा तट पर पूजन के दौरान 500 से अधिक वैदिक बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रों के उद्घोष के रूप में अर्चण किया जावेगा। मां क्षिप्रा के तट पर दोनों ओर दत्त अखाड़ा क्षेत्र और रामघाट क्षेत्र में उज्जैन में संचालित 25 गुरुकुलों के 500 से अधिक बटुकों द्वारा वेद उद्घोष किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment