मध्य प्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई तय : विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई तय : विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई तय : विश्वास सारंग

author-image
IANS
New Update
मध्यप्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई के लिए रहे तैयार: विश्वास सारंग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने उज्जैन शहर में मुहर्रम जुलूस पर हुए विवाद को लेकर कहा कि प्रदेश की शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया। बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाने की कोशिश की। जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए। उपद्रवियों को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसे लेकर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो हुई है।

सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। मध्य प्रदेश शांति का टापू है और यहां पर शांति ही रहेगी। अगर कोई अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो कार्रवाई होगी और कार्रवाई हो रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन मुस्तैद है। किसी भी प्रकार से कोई समस्या सामने नहीं आएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस हो या फिर कोई और जुलूस। इसे सरकार की अनुमति के बाद निकाला जा सकता है। लेकिन, मुहर्रम के जुलूस की आड़ में कोई हंगामा करे, पुलिस पर हमला करे। यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून को हाथ में लेने वालों से मोहन यादव की सरकार सख्ती से निपटेगी।

उन्होंने उपद्रव और हिंसा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे डंडे पड़ेंगे कि आने वाली तीन पीढ़ियां याद रखेंगी और देखकर उनकी रूह कांप जाएगी।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के अशोक नगर दौरे और होटल अधिग्रहण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे अफगानिस्तान जाए या फिर पाकिस्तान, हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन, षड्यंत्र न करें। होटल की मालिक भाजपा नहीं है। ऑनलाइन होटल बुक करो, बहुत आसानी से होटल बुक होते हैं। कांग्रेसी ऑनलाइन बुकिंग नहीं करते हैं, पैसा नहीं देते हैं तो कहां से होटल बुक होंगे। होटल का भुगतान कीजिए और होटल बुक कराएं, क्या दिक्कत है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment