logo-image

ग्वालियर से निर्वाचित सांसद शेजवलकर का महापौर पद से इस्तीफा

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद विवेक शेजवलकर ने बुधवार को नगर निगम के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा संभागायुक्त बी. एम. शर्मा को सौंपा.

Updated on: 05 Jun 2019, 04:14 PM

ग्वालियर:

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद विवेक शेजवलकर ने बुधवार को नगर निगम के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा संभागायुक्त बी. एम. शर्मा को सौंपा.

शेजवलकर ने अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह को परास्त किया था. शेजवलकर ग्वालियर के महापौर रहे. सांसद व महापौर दोनों ही लाभ के पद हैं, इसलिए उन्हें एक पद से इस्तीफा देना था. लिहाजा उन्होंने बुधवार को महापौर पद से इस्तीफा दे दिया. वह संभागायुक्त के निवास पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.

सांसद शेजवलकर का महापौर के रूप में यह दूसरा कार्यकाल था. उनका लगभग छह माह का कार्यकाल बचा था. वह वर्ष 2005 से 2009 तक भी महापौर थे.