logo-image

मध्य प्रदेश की जनता को अगले 24 घंटों में गर्मी से राहत के आसार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी का असर बना हुआ है.

Updated on: 02 Jun 2019, 01:04 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी का असर बना हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में गर्मी से राहत के आसार जताए हैं. राज्य में रविवार की सुबह से तेज धूप खिली है और गर्मी का असर बना हुआ है. रुक-रुककर चल रही हवाएं गर्मी से राहत दिला रही हैं.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 37 IPS और 29 IAS अफसरों के तबादले

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों मे बौछारें पड़ने से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख बदलकर दक्षिण-पश्चिमी हुआ है, साथ ही हवाएं चल रही हैं, जिससे आद्र्रता का असर बढ़ा है. इसके चलते राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार बने हुए हैं. वहीं, बादल छाने से रात का तापमान बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- पत्नी को प्रेमी के साथ देख गुस्से से पागल हुआ पति, उठाया ये बड़ा कदम

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.6, ग्वालियर का 29 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 31.7 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44़1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 41.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 46.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें-