logo-image

मध्य प्रदेश : नकुलनाथ के पास 6 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति, जानें उनकी पत्नी की आय के बारे में

आयकर रिटर्न में नकुलनाथ की आय 2,76,81,446 रुपये दिखाई गई है, जबकि पत्नी प्रिया की आय 4,18,21,829 रुपये है

Updated on: 09 Apr 2019, 09:58 PM

छिंदवाड़ा:

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मुख्यमंत्री कमलनाथ का बेटा नकुलनाथ के पास छह अरब रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी प्रिया की संपत्ति दो करोड़ रुपये से अधिक है. नकुलनाथ की तरफ से मंगलवार को नामांकन के दौरान पेश किए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 615,93,17,714 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं पत्नी प्रिया नाथ के नाम पर 2,30,31,907 रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति है.

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, पांच की मौत, कई गंभीर घायल

हलफनामे के अनुसार, हालांकि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रिया की आय पति नकुलनाथ से अधिक रही है. आयकर रिटर्न में नकुलनाथ की आय 2,76,81,446 रुपये दिखाई गई है, जबकि उनकी पत्नी प्रिया की आय 4,18,21,829 रुपये है. नकुलनाथ ने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है. साथ ही उन्हें किसी मामले में कोई सजा भी नहीं हुई है.