logo-image

मध्य प्रदेश : कमलनाथ व नकुलनाथ मंगलवार को पर्चा भरेंगे

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्य प्रदेश के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है.

Updated on: 08 Apr 2019, 10:40 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्य प्रदेश के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है. मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से और उनके पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने सोमवार को बताया है कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नकुलनाथ एवं विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के प्रत्याशी कमलनाथ नौ अप्रैल को पर्चा भरेंगे और जिलाध्यक्ष कार्यालय में अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे.

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के करीबियों पर रेड: छापों में 281 करोड़ के बेहिसाबी कैश बरामद, 230 करोड़ के बेनामी लेनदेन का खुलासा

तिवारी ने आगे बताया कि इस अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा एक ऐतिहासिक नामांकन रैली का आयोजन किया गया है. यह रैली सुबह साढ़े बजे श्याम टाकीज के पास नरसिंगपुर रोड स्थित मंदिर से शुरू होगी और चार फाटक, छोटातालाब, छोटीबाजार, मेनरोड, फव्वारा चौक होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी.