logo-image

इंदौर: दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे थे दो किडनैपर्स, फिर बच्चे को लेकर हो गए फरार

क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक किए तो बच्चा एक बाइक पर जाता दिखा. आसपास के फुटेज चेक करने पर दो जगह वह नजर आया है.

Updated on: 10 May 2019, 02:59 PM

नई दिल्ली:

इंदौर (Indore) के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शुक्रवार सुबह 14 वर्षीय बच्चे का अपरहण कर किडनैपर्स फरार हो गए. किडनैपर्स बच्चे को किराने की दुकान से खुद को आरपीएफ का जवान कहकर ले गए. फिलहल सदर बाजार पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पटेल की रैली के बाद पैसे बांटने के मामले में कार्रवाई, न्यूज स्टेट ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

बताया जा रहा है कि सचिन की घर में ही किराने की दुकान है. कल शाम को दो बाइक सवार किराने की दुकान पर आए और सामान की लिस्ट देकर सामान खरीदने लगे. लेकिन बच्चे ने उनकी लिस्ट में लिखा सामान न होने की बात कही और वहां से वो बाहर निकल गया. इसी दौरान वो किडनैपर्स खुद को आरपीएफ का जवान बता बच्चे के साथ चले गए. जब बच्चा काफी देर तक नहीं पहुंचा तो परिजनों ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में अब नक्सलियों से लड़ेंगी महिला कमांडो, 'दंतेश्वरी लड़ाके' के नाम से होगी पहचान

इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक किए तो बच्चा एक बाइक पर जाता दिखा. आसपास के फुटेज चेक करने पर दो जगह वह नजर आया है. सदर बाजार थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय सचिन सिंह के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह वीडियो देखें-