Jabalpur Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर, 7 की मौके पर ही मौत

प्रयागराज में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. महाकुंभ में रोजाना करोड़ों की दादात में लोग स्नान कर रहे हैं. इस बीच कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.

प्रयागराज में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. महाकुंभ में रोजाना करोड़ों की दादात में लोग स्नान कर रहे हैं. इस बीच कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Jabalpur Road Accident

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश से हादसे की एक खबर सामने आ रही है. दरअसल यूपी के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं. यही नहीं लोग यहां पर आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं. यहां पहुंचने वालों में मध्य प्रदेश के भी कई श्रद्धालू शामिल हैं. ऐसे ही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर का मंगलवार सुबह एक्सीडेंट हो गया है. ट्रैवलर की टक्कर सीधे ट्रक से हुई जिसके बाद मौके पर ही सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 

Advertisment

जबलपुर के सिहोरा के पास हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा एमपी के जबलपुर के करीब सिहोरा में हुआ है. जहां एक यात्रियों से भरे ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदरा टक्कर हो गई. ये भीड़ंत इतनी जोरदार थी कि सात लोगों की मौत ही हो गई. वहीं कुछ लोगों को घायल होने की भी बात सामने आई है. इन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. 

आंध्र प्रदेश के निवासी से थे मृतक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रैवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं जो प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके वाहन को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. हादसे के बाद ट्रैवलर के भी परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं इसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी मृतक आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैवलर में कुल 15 लोग सवार थे. 

हादसे की आवाज पर दौड़े आए ग्रामीण

वहीं दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर तुरंत स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए. प्रशासन और पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को ट्रैवलर को बचाने का काम भी शुरू कर दिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.  

 

madhya-pradesh Road Accident madhya pradesh news in hindi jabalpur accident
      
Advertisment