'Pig and Pakistani Not Allowed', पहलगाम हमले के खिलाफ देश के इस हिस्से में लगे पोस्टर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है. इसी कड़ी में अब एक खास तरह का पोस्टर भी देखने को मिला है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है. इसी कड़ी में अब एक खास तरह का पोस्टर भी देखने को मिला है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
pig and pakistani are not allowed

Pig and Pakistani Not Allowed: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद पूरे भारत में गुस्सा है. दुनिया भी इस नरसंहार की कड़ी निंदा करते हुए हर कदम में देश के साथ है. भारत सरकार भी आतंकियों और आंतक के आकाओं जो पाकिस्तान में बैठे हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. इस बीच एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल गुस्साए देशवासी अपने-अपने तरीके से इस आक्रोश को व्यक्त कर रहे हैं. 26 निर्दोंषों की मौत के हर भारतीय का खून खौल रहा है. ऐसे  में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी आक्रोश और गुस्से की एक बानगी देखने को मिली. यहां एक मार्केट में पोस्टर लगे हैं जिन पर लिखा है पिग एंड पाकिस्तानी सिटीजन आर नॉट अलाउड. 

Advertisment

सूअर और पाकिस्तानियों की नो एंट्री

इंदौर जो स्वच्छता और अपने खान-पान के लिए मशहूर है वहां से एक खास तस्वीर सामने आ रही है. दरअसल यहां के सबसे प्रसिद्ध मार्केट छप्पन दुकान पर कुछ पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है पिग एंड पाकिस्तानी सिटीजन आर नॉट अलाउड. यानी सूअर और पाकिस्तान नागिरकों का आना मना है.

इंदौर के लोगों में गुस्सा 

इंदौर के इस बाजार की तस्वीर यह बयां कर रही है कि लोगों में अब भी आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कितना गुस्सा है. इस घिनौने कृत्य से एक बार फिर पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है जिसका खामियाजा अब उसे हर कीमत पर भुगतना होगा. 

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इसमें एक इंदौर का शख्स भी शामिल था. इस हमले के बाद भारत सरकार की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें सिंधु समझौते को रद्द करने समेत पाकिस्तानियों की वापसी और कई कड़े फैसले शामिल हैं.

आतंकी का सिर काटने वाले को 1 करोड़ रुपए 

इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेश मंगल ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ एक साहसिक और भावनात्मक कदम उठाते हुए एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. यह इनाम उस व्यक्ति को देने की बात कही गई है जो देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकियों का सिर काटकर लाएगा.  मंगल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी मंशा जाहिर की है और ईमेल के जरिए भी इस प्रस्ताव को साझा किया है. 

 

MP News Indore News Indore News Hindi Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack pin and pakistani are not allowed
      
Advertisment