logo-image

भोपाल में गर्मी ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पार

देश में भीषण गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है.

Updated on: 08 Jun 2019, 02:41 PM

नई दिल्ली:

देश में भीषण गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. भोपाल में गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि पिछले 40 साल का रिकार्ड टूट गया है. शुक्रवार को भोपाल में पारा 45.9 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. ये लगातार पांचवां दिन है, जब भोपाल में पारा 45 डिग्री के पार चला गया. भोपाल में इससे पहले 1979 में 10 जून को और 1995 में 5 जून को तापमान 45.6 डिग्री रहा था.

यह भी पढ़ें- किसानों से गेहूं की बंपर खरीददारी कर मुसीबत में फंस गई कमलनाथ सरकार, जानें कैसे

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि गर्म हवाओं के प्रभाव से दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में आने वाले 5 दिनों में बढ़ने की भी आशंका है. भोपाल की लाइफलाइन कहलाने वाली बड़ी झील भी सूखने की कगार पर पहुंच गई है. मौसम विभाग ने भोपाल और उज्जैन समेत 26 जिलों में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी का कहर, मध्य प्रदेश में हीट स्ट्रोक से 100 से ज्यादा बंदरों की मौत

मध्य प्रदेश का नौगांव में 47.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. दूसरे नंबर पर होशंगाबाद रहा जहां अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री था. तीसरा सबसे गर्म शहर बना ग्वालियर, जहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री रहा. इससे पहले राज्य में शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.5, ग्वालियर का 29.2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 33.1 सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह वीडियो देखें-