logo-image

मध्य प्रदेश : बीजेपी के पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के खिलाफ अब भोपाल कोर्ट में चलेगा हत्या का मामला

अब तक लाल सिंह आर्य के खिलाफ कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव की हत्या के मामले में लहार कोर्ट में मुकदमा चल रहा था.

Updated on: 14 Feb 2019, 11:56 AM

भोपाल:

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे लालसिंह आर्य के खिलाफ चल रहे हत्या के मामले की सुनवाई अब भोपाल में होगी. अब तक लाल सिंह आर्य के खिलाफ कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव की हत्या के मामले में लहार कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. सीबीआई (CBI) ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिवीज़न पिटीशन दाखिल की थी.  इसी बीच इंटरविन एप्लीकेशन दायर करके लालसिंह आर्य के मामले को भोपाल में सांसदों और विधायकों के खिलाफ जारी मामलों की सुनवाई के लिए बनाई गई स्पेशल कोर्ट में भेजने का अनुरोध किया गया.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: देसी छोरे के प्यार में लट्टू हुई विदेशी लड़की, 7 फेरे लेने के लिए परिवार सहित पार किया हिंद महासागर

इंटरविनर की ओर से अधिवक्ता वैभव श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव ने एप्लीकेशन दायर की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने लाल सिंह आर्य के खिलाफ सुनवाई भोपाल में कराने के निर्देश जारी किए हैं. सीबीआई ने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी, कि इंदौर में सीबीआई मामलों की स्पेशल कोर्ट है इसलिए इस केस को यहां शिफ्ट किया जाए.

यह भी पढ़ें- कुत्ते के काटने से महिला की मौत, बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड में आरोपित पूर्व सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं.