भोपाल/शहडोल, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के विचारपुर गांव में चार हाथियों के दल के पहुंचने से हड़कंप मच गया है। इस गांव को मिनी ब्राजील के नाम से भी जाना जाता है।
जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में देर रात पहुंचे हाथियों ने ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी। हाथियों ने खेतों में लगने वाली फसलों, खासकर धान के पौधे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है।
हालांकि, ग्रामीणों के शोर-शराबे के कारण हाथी गांव के नजदीकी नर्सरी क्षेत्र की ओर चले गए। इसे लेकर जिला प्रशासन और वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
विचारपुर गांव में हाथियों के इस दल के आने से न केवल ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हुई है, बल्कि प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कई कदम उठाए हैं। गांव में फुटबॉल पर भी रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की है कि वे हाथियों से दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में उनके करीब न जाएं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
सोहागपुर दक्षिण वन प्रभाग के एसडीओ विनोद जाखड़ ने बताया कि यह चार हाथियों का झुंड है, जो विचारपुर पहुंचा और वर्तमान में गांव के नजदीकी नर्सरी क्षेत्र में मौजूद है। हमारी टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। हम ग्रामीणों, विशेष रूप से युवाओं और खिलाड़ियों से अपील करते हैं कि वे अगले कुछ दिनों तक बाहर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। किसी भी हालत में हाथियों के पास जाने की कोशिश न करें।
हाथियों के इस दल के आने से विचारपुर गांव में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में नुकसान की आशंका ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही हाथियों को जंगल की ओर वापस ले जाया जाएगा।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.