मध्य प्रदेश सरकार की 'सुपर 100 योजना', प्रतिभाशाली छात्रों को मिल रहा उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश का अवसर

मध्य प्रदेश सरकार की 'सुपर 100 योजना', प्रतिभाशाली छात्रों को मिल रहा उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश का अवसर

मध्य प्रदेश सरकार की 'सुपर 100 योजना', प्रतिभाशाली छात्रों को मिल रहा उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश का अवसर

author-image
IANS
New Update
Bhopal: Mohan Yadav attends MP Olympic Association Meet

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 24 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए देश के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश हासिल कर सकें, इसके लिए सरकार सुपर 100 योजना संचालित कर रही है।

Advertisment

इस योजना के लिए चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में प्रतिभाशाली बच्चों को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश की कोचिंग के लिए सुपर 100 योजना संचालित कर रहा है। कोचिंग के लिए चयनित बच्चों को विभाग शासकीय सुभाष उच्च.मा.विद्यालय भोपाल और शासकीय मल्हार आश्रम उच्च.मा.विद्यालय इंदौर में निशुल्क कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है।

इस योजना के माध्यम से पूर्व में प्रदेश के अनेक बच्चों को देश के चयनित इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और मैनेजमेंट से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश मिला है। बताया गया है कि सुपर 100 योजना में मेघावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। इस योजना में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है।

इस वर्ष राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक लिए जाएंगे। चयन के लिए 3 अगस्त को प्रथम पाली में जेईई और द्वितीय पाली में नीट की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए हैं।

दरअसल, पिछले वर्ष इंदौर और भोपाल के सुभाष उच्च.मा.विद्यालय में करीब 300-300 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा दिलाई गई थी। इस योजना में चयनित बच्चों को निशुल्क छात्रावास सुविधा, आधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस और बच्चों को करियर काउंसलिंग की बेहतर व्यवस्था रहती है। पूर्व में सुपर 100 योजना के माध्यम से बच्चों को एम्स, आईआईटी के साथ देशभर के अनेक कॉलेजों में प्रवेश मिला है। लोक शिक्षण संचालनालय का प्रयास है कि इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र हिस्सा लें ताकि उन्हें सुपर 100 योजना का लाभ मिल सके।

--आईएएनएस

एसएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment