मध्य प्रदेश सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: विश्वास सारंग

author-image
IANS
New Update
मध्य प्रदेश सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: विश्वास सारंग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के युवा खेल एवं कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस द्वारा घोटालों को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।

Advertisment

मंत्री सारंग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा में राज्य में कथित घोटालों को मुद्दा बनाने के सवाल पर कहा कि विधानसभा सत्र में हर विधायक को अपनी बात कहने का अधिकार है, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। सदन में अगर तथ्यों के आधार पर बात होगी तो सदन के समय और जनता के पैसे का सदुपयोग होगा। अगर राजनीति को चमकाने के लिए आरोप लगाकर मीडिया की सुर्खियां बनना चाहें तो फिर वैसा ही होगा जैसा पहले होता रहा है।

उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेस को चाहिए कि वह नकारात्मक सोच के साथ कोई आरोप लगाने से पहले तथ्यों पर बात करे; तथ्य पर बात होगी तो सरकार उसका जवाब देगी। राज्य की सरकार वर्तमान में सदन के मंच का सदुपयोग करते हुए जनता की समस्या का निदान भी करना चाहती है और प्रदेश में सुशासन भी स्थापित करना चाहती है।

कांग्रेस राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रही है। इसका जवाब देते हुए मंत्री सारंग ने कहा, राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। मुख्यमंत्री के साफ और स्पष्ट निर्देश भी हैं दोषियों पर कार्रवाई करने के, मगर कांग्रेस बगैर किसी मुद्दे के जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। किसी एक घटना को लेकर कांग्रेस का रवैया ठीक नहीं है, जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों पर कार्रवाई होगी, उन्हें सजा मिलेगी। कांग्रेस को अपनी सरकार के समय को याद करना चाहिए। कांग्रेस भूल गई जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर दूर ही दुष्कर्म हो जाता था और कमलनाथ की सरकार के समय पूरे प्रदेश में हाहाकार बचा हुआ था।

हरदा में मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हो रही हैं तो ऐसा नाम नहीं होना चाहिए। इस बात को लेकर आपत्ति है तो नाम बदल जाना चाहिए। नर्मदा मैया हमारी आस्था का विषय है; प्रदेश की जीवनदायिनी है नर्मदा।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेश लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के मकसद से काॅन्क्लेव और समिट का आयोजन कर रहे हैं। उनके विदेश प्रवास जारी हैं। इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही है। केंद्र सरकार ने भी सरकारी नौकरी से लेकर स्वरोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध कराए हैं। इतना ही नहीं, राज्य सरकार भी सरकारी विभाग में जो बैकलॉग है उसको पूरा करने का प्रयास कर रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment