मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन : जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन : जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन : जीतू पटवारी

author-image
IANS
New Update
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन : जीतू पटवारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गुना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश से बड़े पैमाने पर भारी नुकसान हुआ है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आठ दिन में मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

Advertisment

हाल ही में आई भीषण बाढ़ और तबाही के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पटवारी ने न्यू सिटी कॉलोनी सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ पीड़ितों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रशासन को आठ दिनों का अल्टीमेटम दिया।

पटवारी ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आठ दिनों में बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला, तो मैं स्वयं गुना आकर इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम’ करूंगा। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वे कराकर कलेक्ट्रेट घेराव किया जाए। यह आपदा केवल प्राकृतिक नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी अत्याचार का परिणाम भी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गोपालपुरा बांध से पानी छोड़ने से पहले प्रशासन ने जनता को सतर्क नहीं किया, जिसके कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने सर्वे कार्य को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि अब तक किए गए सर्वे में खामियां हैं और प्रशासन मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को बाढ़ प्रभावित महिलाओं ने प्रशासन पर नाराजगी जताई।’ कुछ ने अपने घरों में सड़ चुके गेहूं दिखाए। कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें केवल पूड़ी के पैकेट देकर भगा दिया गया।ए क महिला ने बताया कि उसका ऑटो बह गया, जो जीवनयापन का एकमात्र साधन था। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि गुना, राघौगढ और बमोरी क्षेत्रों में फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं, लेकिन पिछले पांच वर्षों से किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment