मध्य प्रदेश : इंदौर में व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मध्य प्रदेश : इंदौर में व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मध्य प्रदेश : इंदौर में व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

author-image
IANS
New Update
मध्य प्रदेश : इंदौर में व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इंदौर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में चाकूबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया गया है कि परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ, कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की हुई और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई।

Advertisment

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डीसीपी हंसराज मीणा ने संवाददाताओं को बताया है कि शुक्रवार को एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ जिसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया और फरियादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। इंदौर में बीते कुछ दिनों में अलग-अलग तरह की वारदातें हो रही हैं; कहीं ठगी तो कहीं लूट के मामले दर्ज हुए हैं। ईरानी गैंग के भी सक्रिय होने की बात सामने आ रही है ।

बुजुर्गों के साथ हुई वारदातों की पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों घटनाओं में शामिल आरोपी ईरानी गैंग के सदस्य हैं। इससे पहले भी ये आरोपी एरोड्रम और द्वारकापुरी क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना चुके हैं। पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ मुहिम जारी है, इसके चलते गिरफ्तारियां भी हुई हैं। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी है।

इंदौर में बुजुर्गों को भी एक खास गैंग के लोग निशाना बना रहे हैं, और यह बात पुलिस के लिए ज्यादा चिंताजनक है। यही कारण है कि पुलिस की ओर से लगातार यह सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क व संवाद करने से बचें।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment