मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत

मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत

मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत

author-image
IANS
New Update
मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बैतूल, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गलत साइड से जा रहे बाइक सवार की सामने से आ रही ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में युवक और उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर मीटर दूर चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल-इंदौर मार्ग पर चंडी जोड़ के पास शुक्रवार की शाम को यह हादसा हुआ।

चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि बाइक सवार फोरलेन पर गलत दिशा से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और महिला ट्रक से टकराकर डिवाइडर के पास जा गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश पिता प्रेम आहके (22) और मालती पति गोलू (40) के रूप में हुई है। अखिलेश अपनी भाभी को मायके कहुपानी से लेकर बाइक से गांव इमलीढाना लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जो शनिवार को करवाया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment