logo-image

मध्‍य प्रदेश की महिला वोटरों को सलाम, 15 साल से लगातार बना रहीं कीर्तिमान

मध्‍य प्रदेश के पिछले तीन विधानसभा चुनावों में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की. चाहे वो साल 2013 का चुनाव हो या 2008 का या फिर 15 साल पहले हुए 2003 का चुनाव, वोटिंग के मामले में चुनाव दर चुनाव महिलाओं की भागिदारी देखने लायक थी.

Updated on: 18 Oct 2018, 10:27 AM

नई दिल्ली:

मध्‍य प्रदेश के पिछले तीन विधानसभा चुनावों में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की. चाहे वो साल 2013 का चुनाव हो या 2008 का या फिर 15 साल पहले हुए 2003 का चुनाव, वोटिंग के मामले में चुनाव दर चुनाव महिलाओं की भागिदारी देखने लायक थी. 2003 में राज्‍य की 62.14 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था तो वहीं 2008  में 65.91 फीसद.  महिलाओं में वोटिंग के प्रति बढ़ी जागरूकता असर देखने को मिला 2013 में जब आधी आबादी ने 70.09 फीसद ने मतदान किया.

यह भी पढ़ें ः इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ 82 लाख नए युवा वोटर्स डालेंगे वोट

2013 के विधानसभा चुनाव में मतदान 72.07% था

2013 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता संख्या 4,66,36,788 थी. इसमें से 2,45,71,298 पुरुष और 2,20,64,402 महिलाएं थीं. चुनाव में 1,81,47,550 पुरुषों और 1,54,65,338 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान 72.07% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 73.86 फीसदी और महिला आबादी में से 70.09 फीसदी ने मतदान किया था.

2008 में कुल 69.28% वोटिंग

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 में कुल मतदाता 3,62,66,969 थे. इसमें से 1,91,36,733 पुरुष और 1,71,30,236 महिलाएं थीं. इस चुनाव में 1,38,36,701 पुरुषों और 1,12,90,419 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल 69.28% वोटिंग हुई. इस चुनाव में 72.30 फीसद पुरुष और 65.91 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था.

2003 में 67.25% मतदान

साल 2003 में कुल मतदाता संख्या 3,79,36,518 थी. इसमें से 1,97,97,038 पुरुष और 1,81,39,480 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,42,41,844 पुरुषों और 1,12,71,686 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 67.25% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 71.94 फीसदी और महिला आबादी में से 62.14 फीसदी ने मतदान किया था.