लखनऊ मेट्रो के विस्तार पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई खुशी, कहा- यह जनहितैषी निर्णय

लखनऊ मेट्रो के विस्तार पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई खुशी, कहा- यह जनहितैषी निर्णय

लखनऊ मेट्रो के विस्तार पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई खुशी, कहा- यह जनहितैषी निर्णय

author-image
IANS
New Update
Umaria: Rajnath Singh Lays Foundation Stone for BEML Rail Facility

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूपी की राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 12 स्टेशन होंगे। इनमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

उन्होंने आगे कहा, चरण-1बी के पूरा होने के बाद लखनऊ शहर में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 34 किलोमीटर हो जाएगी। यह नया कॉरिडोर प्रतिदिन अतिरिक्त 2 लाख यात्रियों की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा। पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के इस विस्तार से पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

राजनाथ सिंह ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं इस प्रगतिशील और जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मैं लखनऊ में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त करता हूं।

बता दें कि लखनऊ मेट्रो के विस्तार से लखनऊ के नागरिकों को काफी लाभ होगा। इस परियोजना से अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज और चौक जैसे व्यावसायिक केंद्र, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे मेडिकल कॉलेज और पर्यटन के मुख्य केंद्र जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल-भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा आदि जुड़ेंगे।

सरकार के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में चरण-1बी के जुड़ने और शहर में समग्र मेट्रो रेल नेटवर्क में वृद्धि से पारंपरिक जीवाश्म ईंधन आधारित परिवहन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment