लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : मृत्युंजय तिवारी

लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : मृत्युंजय तिवारी

लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : मृत्युंजय तिवारी

author-image
IANS
New Update
लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : मृत्युंजय तिवारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 20 अगस्‍त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया गया। इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

Advertisment

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की हरकतें और व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस घटना के कारणों की जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ऐसी हिंसा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन ने भी अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को तय कर लिया है। चुनाव में मुकाबला होगा और हमें पूरा विश्वास है कि आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले लोग, जिनमें भाजपा के सहयोगी दल भी शामिल हैं, नहीं चाहेंगे कि ऐसा कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति पद पर आसीन हो। कड़ा मुकाबला होगा, समय बताएगा कि कौन जीतेगा।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। पूरे देश का कहना है कि अब राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उसी बात को तेजस्वी यादव ने जनता के सामने कही है।

उन्‍होंने कहा कि राजनीति में बहुत सारे मुकदमे राजनीति से प्रेरित होते हैं। जो मुकदमे हैं, उनमें किस तरह की धारा लगी है, क्यों लगी है, यह सभी साफ होना चाहिए। ऐसा नहीं कि विरोधी राजनीतिक दल के नेताओं को फंसाने के उद्देश्य से विधेयक लाए गए हों। इस पर चर्चा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment