लोगों को यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या जापान समस्या पैदा कर रहा है : चीनी विदेश मंत्रालय

लोगों को यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या जापान समस्या पैदा कर रहा है : चीनी विदेश मंत्रालय

लोगों को यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या जापान समस्या पैदा कर रहा है : चीनी विदेश मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
लोगों को यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या जापान समस्या पैदा कर रहा है : चीनी विदेश मंत्रालय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। ओकिनावा और मियाको द्वीप के बीच के जलक्षेत्र में चीनी विमानवाहक पोतों और विमानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ओकिनावा के सबसे पूर्वी द्वीप पर एक मोबाइल रडार उपकरण तैनात करने की जापानी रक्षा मंत्रालय की योजना के जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने कहा कि लोगों को यह पूछना चाहिए कि क्या जापान परेशानी पैदा कर रहा है और चीन को निकट से उकसा रहा है, जिसका इस्तेमाल वह अपने सैन्य विस्तार और समुद्री तैनाती के लिए एक आवरण और बहाने के रूप में कर रहा है, और क्या वह दक्षिणपंथी ताकतों की योजना का अनुसरण करते हुए सैन्यवाद के दुष्ट और गतिरोध वाले रास्ते पर लौट रहा है।

Advertisment

चीन के थाइवान क्षेत्र को 11 अरब डॉलर के हथियार बेचने की अमेरिकी घोषणा के जवाब में क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन इस कदम का कड़ा विरोध करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है। थाइवान की स्वतंत्रता ताकत के समर्थन में बल प्रयोग करने का अमेरिकी प्रयास उल्टा पड़ेगा, और थाइवान का इस्तेमाल करके चीन को नियंत्रित करने का उसका प्रयास बिल्कुल भी सफल नहीं होगा।

खबरों के मुताबिक, वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र भेजकर वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की निरंतर आक्रामकता पर चर्चा करने के लिए एक बैठक का अनुरोध किया। इसकी चर्चा में क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन वेनेजुएला का समर्थन करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment