लोगों का मानना है कि एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी

लोगों का मानना है कि एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी

लोगों का मानना है कि एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी

author-image
IANS
New Update
PM Modi Inaugurates Semicon India 2025

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। देश में मंगलवार यानी 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होगा। उस दिन मतदान होगा और शाम तक परिणाम आने की संभावना है। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन की ओर से पी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। एक दिन पहले नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुआ, जिसमें एनडीए परिवार के सभी सांसदों ने भाग लिया। थिरु सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी ने सभी जगह अपार उत्साह पैदा किया है। लोगों का मानना ​​है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो अपनी बुद्धिमत्ता और अंतर्दृष्टि से इस पद को समृद्ध करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि सांसद मंगलवार को सही ढंग से वोट डालें। अगर कोई वोट इनवैलिड होता है तो इससे सही संदेश नहीं जाता कि सांसद वोट सही ढंग से नहीं डाल रहे।

एनडीए सांसदों की बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक की।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य की परिस्थितियों का हवाला दिया था। इसके बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था और अब यह चुनाव हो रहा है।

वहीं, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने घोषणा की कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेगी। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव (केटीआर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चूंकि चुनाव में नोटा का विकल्प नहीं है, इसलिए पार्टी ने मतदान से दूरी बनाने का फैसला किया है।

उन्होंने याद दिलाया कि बीआरएस ने उस गठबंधन को समर्थन देने की पेशकश की थी, जो तेलंगाना के लिए दो लाख टन यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करे, लेकिन न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन ने किसानों के लिए यूरिया उपलब्ध कराने की बात मानी, जिसके चलते पार्टी ने मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment