Baba Ramdev Tips: स्लिम और फिट रहना चाहते हैं? तो योग गुरु बाबा रामदेव के बताए गए आसान तरीके से घर पर बनाएं प्रोटीन शेक

आज हम आपको योग गुरु बाबा रामदेव के बताए तरीके से प्रोटीन शेक बनाने का आसान तरीका बताएंगे. इस शेक को बनाने के लिए न तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और न ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

आज हम आपको योग गुरु बाबा रामदेव के बताए तरीके से प्रोटीन शेक बनाने का आसान तरीका बताएंगे. इस शेक को बनाने के लिए न तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और न ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Home Made Protein Shake

Home Made Protein Shake

Baba Ramdev Tips: हेल्दी और फिट रहने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिट रहने के लिए शरीर में प्रोटीन का होना बेहद जरूरी है. यह मसल्स और हड्डियों को मजबूत बनाता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और बालों व नाखूनों को हेल्दी रखने में मदद करता है. आजकल लोग प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए प्रोटीन पाउडर या सप्लीमेंट ले रहे हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाला सप्लीमेंट न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि इसमें प्रिजर्वेटिव्स भी होते हैं. ऐसे में घर पर बना प्रोटीन शेक आपके लिए हेल्दी ऑप्शन हो सकता है. 

Advertisment

बाबा रामदेव ने बताया प्रोटीन शेक बनाने का तरीका 

योग गुरु बाबा रामदेव ने घर पर प्रोटीन शेक बनाने का आसान तरीका बताया है. उनका कहना है कि बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोटीन पाउडर की जगह आप हेल्दी तरीके से आसानी से प्रोटीन शेक बना सकते हैं. इस शेक को बनाने के लिए थोड़ा खजूर. मुनक्का, बादाम, अखरोट, अंजीर और एक पका हुआ केला लें. अब इन सभी चीजों को मिक्सर में डालें औ ऊपर से एक गिलास दूध मिला लें. अगर आपको दूध पसंद नहीं तो इसकी जगह दही भी डाल सकते हैं. सभी चीजों को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें, जब तक यह स्मूद न हो जाए. इस तरह प्रोटीन, विटामिन और न्यूट्रिशन से भरपूर हेल्दी प्रोटीन शेक तैयार हो जाएगा. इस शेक को आप वर्कआउट के बाद ले सकते हैं. 

प्रोटीन शेक के फायदे 

बाबा रामदेव के मुताबिक, यह प्रोटीन शक, फाइबर, मिनरल्स और विटामिन से भरपूर है. इसमें मौजूद बादाम और अखरोट से अच्छी मात्रा में शरीर को प्रोटीन और हेल्दी फैट मिलता है जो मिनरल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है. खजूर और केला शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं और थकान दूर करने में मदद करते हैं. अंजीर और मुनक्का डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं और कब्ज से राहत देते हैं. 

कौन नहीं ले सकता ये प्रोटीन शेक? 

बाबा रामदेव कहते हैं कि यह प्रोटीन शेक काफी हेल्दी है लेकिन जिन लोगों को किसी भी तरह का हेल्थ इश्यू है, खासकर डायबिटीज, किडनी की बीमारी या दूध-दही से एलर्जी हो उन्हें इस प्रोटीन शेक का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: भारतीय शिक्षा बोर्ड आधुनिक शिक्षा और ज्ञान परंपरा के समन्वय का नया मार्ग खोल रहा : डॉ. एन. पी. सिंह

BABA RAMDEV baba ramdev health tips Baba Ramdev diet tips
Advertisment