Year Ender 2025: इस साल चर्चा में रहे भारत के ये 5 बड़े और प्रसिद्ध मंदिर, आप भी कर लें जाने का प्लान

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने पर है. इस साल भारत के कुछ मंदिर विशेष चर्चा में रहे, आइए जानते हैं, इस साल के सबसे चर्चित 5 प्रमुख मंदिर कौन-से हैं?

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने पर है. इस साल भारत के कुछ मंदिर विशेष चर्चा में रहे, आइए जानते हैं, इस साल के सबसे चर्चित 5 प्रमुख मंदिर कौन-से हैं?

author-image
Akansha Thakur
New Update
Most Trending Mandir

Most Trending Mandir

Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय मंदिरों के लिए कई तरह से खास रहा. कुछ मंदिर अपने भव्य आयोजनों के कारण चर्चा में रहे, तो कुछ असाधारण घटनाओं की वजह से सुर्खियों में आए. इन घटनाओं ने श्रद्धालुओं में उत्सुकता भी बढ़ाई और कई धार्मिक मान्यताएं भी फिर से चर्चा में आईं. प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सालभर सतर्कता दिखाई. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल किन मंदिरों ने सबसे अधिक ध्यान खींचा.

Advertisment

भारत के ये 5 बड़े मंदिर रहे प्रसिद्ध

1. वैष्णो देवी मंदिर

भारत में 5 सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर है. यहां 26 अगस्त को भारी बारिश के बाद बड़ा भूस्खलन हुआ. इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घटना के बाद उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए. यात्रा मार्ग पर नई सुरक्षा गाइडलाइंस भी जारी हुईं. यह घटना बताती है कि तीर्थ यात्रा के साथ सुरक्षा बेहद जरूरी है.

2. जगन्नाथ मंदिर

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. मंदिर का ध्वज अचानक एक पक्षी ने उठा लिया. कई लोगों ने इसे गरुड़ माना. कुछ ज्योतिषियों ने इसे अपशकुन बताया. वहीं भक्तों ने इसे संकेत मानकर विशेष पूजा शुरू कर दी. इस साल की रथयात्रा ने भी दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया.

3. काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में शिखर पर तीन दिनों तक सफेद उल्लू बैठा रहा. मान्यता है कि उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है. इस वजह से इसे बेहद शुभ माना गया. मंदिर प्रशासन ने इसे सकारात्मक संकेत बताया. लोग इसे समृद्धि का प्रतीक मान रहे हैं.

4. अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या राम मंदिर में साल के अंत में विशेष ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की शिखर पर धर्म ध्वज फहराया. कई साधु-संत इस अनुष्ठान का हिस्सा बने. यह आयोजन मंदिर निर्माण की प्रगति और पूर्णता का प्रतीक माना गया.

5. महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शंख द्वार के पास इस साल आग लग गई. आग एक दफ्तर की बैटरी फटने से लगी थी। किसी को नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था को और मजबूत किया गया.

साल 2025 में इन मंदिरों ने अपनी अनोखी घटनाओं और धार्मिक महत्व के कारण लोगों का ध्यान खींचा.  ये घटनाएं बताती हैं कि श्रद्धा, परंपरा और सुरक्षा तीनों एक-दूसरे के पूरक हैं.

यह भी पढ़ें: Taurus Horoscope 2026: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानें करियर और वैवाहिक जीवन का हाल

Discliamer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Year Ender 2025 top 5 famous hindu temple
Advertisment