Husbands Bad Habits: पति-पत्नी के रिश्ते में कभी प्यार तो कभी तकरार चलती ही रहती है. लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज शादी के बाद कुछ चीजें हर पति-पत्नी के बीच में कॉमन होती हैं. आजकल पढ़ाई और फिर नौकरी की वजह से लड़के बैचलर लाइफ में अपने ही अंदाज में जिंदगी जीते हैं. ऐसे में शादी होने के बाद पत्नी के साथ तालमेल बैठाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. शादी होने के बाद जब पत्नी उनकी लाइफ में आती है तो उनकी कुछ आदतों से पत्नियों को बहुत परेशानी होती है. कई बार ये बातें जल्दी संभल जाती हैं तो कई बार ये इतनी बढ़ जाती हैं कि रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है. यहां हम आपको पतियों की ऐसी 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे न बदलने से धीरे-धीरे पत्नियों उनसे दूर होने लगती हैं. अगर आप अपना रिश्ता बचाना चाहते हैं तो तुरंत इन आदतों को बदल लें.
पत्नी के परिवार की हमेशा बुराई करना
अगर पति बिना कुछ सोचे समझे हमेशा पत्नी के घरवालों की बुराई करता है तो इससे रिश्ता खराब हो सकता है. आपकी ये आदत पत्नी के दिल में आपके लिए नफरत पैदा कर सकती है.
पत्नी का मजाक उड़ाना
कुछ पति अपने परिवार या दोस्तों के आगे बार-बार अपनी पत्नी का मजाक उठाते हैं ऐसे लोगों के रिश्ते लंबे नहीं टिकते हैं ये बात पत्नियों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है.
बात-बात पर अपनी मां से तुलना करना
हर इंसान में कुछ अच्छाइयां और कुछ बुराइयां होती हैं. जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए. कुछ पति बात-बात पर पत्नी की तुलना अपनी मां से करने लग जाते हैं. ये बात पत्नी के दिल में घर कर जाती है. इससे उसे बहुत चिढ़ होती है.
दूसरी महिला से फ्लर्ट करना
पत्नी के सामने जो पति दूसरी महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हैं ऐसे पतियों से पत्नियों को नफरत होने लगती है. अगर आप लड़ाई बचाना चाहते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें.
झूठ बोलना और टाइम न देना
जो पति बार-बार छोटी-छोटी बातों पर पत्नी से झूठ बोलते हैं उनका रिश्ता कभी अच्छा नहीं चलता. वहीं कुछ पति पत्नियों को समय भी नहीं देते हैं. उनकी ये आदत भी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ रोमांस करते वक्त भूलकर भी ये गलती मत करना, नहीं तो खराब हो जाएगा Romantic Mood