जूते, वाटर बोटल, टिफिन के डिब्बे में क्यों रखी जाती है छोटी सी पुड़िया, जानिए इसके पीछे की वजह

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम बाहर जाते हैं तो हम नए जूतों का डिब्बा, वाटर बोटल, टिफिन या फिर पर्स लेकर आते हैं तो इन आइटम के साथ एक सफेद रंग की पुड़िया आती है.

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम बाहर जाते हैं तो हम नए जूतों का डिब्बा, वाटर बोटल, टिफिन या फिर पर्स लेकर आते हैं तो इन आइटम के साथ एक सफेद रंग की पुड़िया आती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
छोटी सी पुड़िया

छोटी सी पुड़िया Photograph: (social media)

आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि बाहर शॉपिंग नहीं करता हो. हर कोई ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन शॉपिंग करता ही होगा. वहीं जब हम कोई नया इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बैग्स या जूते बाजार से खरीद कर लाते हैं या ऑनलाइन मंगवाते हैं तो हमें अक्सर उसके बॉक्स में सफेद रंग की छोटी सी पुड़िया मिलती है. जिसे हम देखकर बाहर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पुड़िया उसमें क्यों होती है. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

सिलिका जेल

उस छोटी सी पुड़िया को अगर आपने कभी छुआ होगा तो आपको लगा होगा कि उसके अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे मोती हैं. वो छोटे-छोटे मोती ही सिलिका जेल होते हैं. सिलिका जेल में हवा में मौजूद नमी को सोखने की क्षमता होती है. इसकी इसी क्षमता की वजह से इसे जूते, बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बॉक्स में रखा जाता है. 

इस वजह से रखा जाता है 

दरअसल, जूते बनाने से लेकर उन्हें स्टोर करने से लेकर बेचने तक वो काफी लंबे वक्त तक एक डिब्बे में बंद रहते हैं. वहीं, इतने लंबे वक्त तक किसी डिब्बे में बंद रहने के कारण हवा में मौजूद नमी से वो खराब हो सकते हैं. उसमें बैक्टीरिया आ सकते हैं या कई बार उसमें से बदबू भी आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो प्रोडेक्ट खराब हो सकता है और दुकानदार का नुकसान हो सकता है. सिलिका जेल इसी समस्या का हल है. 

जूतों के खराब होने का खतरा

स्टोर में डब्बों में बंद जूतों को कई-कई दिनों तक बाहर नहीं निकाला जाता है. ऐसे में हवा में मौजूद नमी के कारण जूते खराब होने लगते हैं. लेकिन अगर इनमें सिलिका जेल के पैकेट होंगे तो ये हवा में मौजूद नमी को सोख लेंगे. इससे जूतों के खराब होने का खतरा कम हो जाता है. एक सिलिका जेल का पैकेट लंबे समय के लिए चलता है. 

स्टोर करके रखें 

हम अक्सर कोई सामान खरीद कर जब लाते हैं तो उसमें निकलने वाले सिलिका जेल के पैकेट को फेंक देते हैं. लेकिन आप सिलिका जेल के पैकेट्स को रख सकते हैं. आप इनको वहां रख सकते हैं जहां आपके सारे जूते-चप्पल रखे होंगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो जो जूते-चप्पल आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे वो भी अच्छी हालत में रहेंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi use of silica gel silica gel use new shoes silica gel Moisture absorber Prevent moisture damage
      
Advertisment