AIIMS में क्यों फूट-फूटकर रोए डॉक्टर्स ! स्टाफ से लेकर मरीज भी दिखे इमोशनल

Delhi AIIMS: सोशल मीडिया पर 1 मिनट 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख शायद आप भी इमोशनल हो जाएंगे. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा.

Delhi AIIMS: सोशल मीडिया पर 1 मिनट 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख शायद आप भी इमोशनल हो जाएंगे. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Delhi AIIMS

Delhi AIIMS

Delhi AIIMS: दिल्ली AIIMS में बड़ा ही भावुक दृश्य देखने को मिला. यहां डॉक्टर्स से लेकर स्टाफ के लोग फूट-फूटकर रोते नजर आए. इतना ही नहीं मरीजों को आंखों से भी आंसू छलकते नजर आए. हर कोई उस क्षण भावुक नजर आया. ये मौका था आंखों के 'भगवान' कहे जाने वाले डॉक्टर जीवन तितियाल. AIIMS हॉस्पिटल के आरपी आई साइंस सेंटर में बुधवार को बेहद भावुक पल दिखा. सेंटर के प्रमुख और पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जीवन तितियाल के विदाई समारोह में हर कोई इमोशल दिखा. उन्होंने दलाई लामा से लेकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इलाज किया था. 

Advertisment

कोई नहीं रोक पाया आंसू

सोशल मीडिया पर 1 मिनट 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख शायद आप भी इमोशनल हो जाएंगे. यहां तक की वीडियो में स्वयं डॉ जीवन तितियाल (dr jeevan titiyal)भी बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अपने साथी चिकित्सकों से घिरे डॉ. जीवन के आंसू नहीं रुक रहे तो वहीं लोग उनके सम्मान में तालियां बजा रहे हैं. अपने साथी चिकित्सकों से घिरे डॉ. जीवन के आंसू नहीं रुक रहे तो वहीं लोग उनके सम्मान में तालियां बजा रहे हैं. 

2014 में मिला पद्मश्री अवार्ड

डॉ. तितियाल का जन्म उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुआ था.  पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली एम्स में सेवाएं देनी शुरू की. डॉ. जीवन तितियाल को मेडिकल लाइन में दिए गए योगदान के लिए साल 2014 में केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से नवाजा था. उन्होंने मरीजों का इलाज करके नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया था. उन्होंने एक लाख से ज्यादा लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किए हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान

AIIMS jeevan titiyal doctor retirement emotion aiims doctor dr jeevan titiyal retirement emotional video
Advertisment