शादी को महिलाएं क्यों बना रही है 'क्राइम थ्रिलर'? जानिए पूरी कहानी

मध्य प्रदेश में इंदौर के राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री सॉल्‍व हो चुकी है. पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही पति‍ की हत्‍या करवाई थी. ये कपल इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने के ल‍िए गया था. जिसके बाद से लोगों में शादी को लेकर खौफ बैठ गया है.

मध्य प्रदेश में इंदौर के राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री सॉल्‍व हो चुकी है. पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही पति‍ की हत्‍या करवाई थी. ये कपल इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने के ल‍िए गया था. जिसके बाद से लोगों में शादी को लेकर खौफ बैठ गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Love Marriage Vs Arrange Marriage

Love Marriage Vs Arrange Marriage Photograph: (Social Media)

इंदौर और मेरठ जैसी घटनाओं में पत्नियों ने जो खौफनाक कदम उठाए हैं. जिसने रिश्तों में बढ़ते तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसी कहानी सोशल मीडिया और फिल्मों पर काफी गलत असर डाल रही है. हाल ही में इंदौर के राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री काफी सुर्खियों में है. जो कि अब सॉल्व हो चुकी है. वहीं इससे  पहले मेरठ में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी. जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवा दिया था. वहीं कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है. पिछले कुछ समय से ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं. आखिर महिलाएं ऐसा क्यों कर रही है. आइए आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं. 

Advertisment

महिलाएं क्यों उठा रही हैं ऐसे कदम 

अगर इसके कारण की बात करें तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण स्ट्रेस, प्रेशर और अंदर दबीं फील‍िंग्‍स है. दरअसल, इन दिनों ऐसा देखने को मिल रहा है कि महिलाओं की शादी जबरदस्ती कराई जाती है. जिसके कारण उनके मन में पसंद और नापसंद बैठ जाती है. ऐसे में वे वॉयलेंट होने का रास्‍ता चुनती हैं. 

 क्राइम या मानसिक बीमारी 

दरअसल, यह सिर्फ क्राइम नहीं है बल्कि इसके पीछे दिमागी रूप से बीमार होना कहा जा सकता है. ऐसी मह‍िलाएं अपनी भावनाओं और गुस्‍से को बैलेंस नहीं कर पाती हैं. गुस्‍से में इंसान हमेशा गलत कदम ही उठाता है.

क्यों टूट रहा है भरोसा 

क‍िसी भी र‍िश्‍ते में भरोसा एक अहम रोल प्‍ले करता है. भरोसा जीतने में समय भी लगता है. हालांकि आज के टाइम में रिश्ते मूड पर डिपेंड करते हैं. इन दिनों लोगों में ये भावना आ चुकी है कि "मेरी मर्जी नहीं तो रिश्ता भी नहीं".

मेंटल हेल्थ सपोर्ट जरूरी

ऐसे रिश्तों में तनाव संभालने के लिए आप मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल की मदद जरूर लें. इससे लोग अपनी सोच, फील‍िंग्‍स और जरूरतों को सही तरह से एक्‍सप्रेस कर सकेंगे.

Extra Marital Affairs

कई बार यह अधूरी जरूरतों की वजह से होता है. अगर आप क‍िसी भी कीमत पर अपनी बात मनवाने पर अड़े रहते हैं तो ये सामने वाले पर दबाव डाल सकता है. जब किसी को अपने रिश्ते में अपनापन या समझदारी नहीं मिलती, तो वो बाहर तलाश शुरू कर देता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

 

toxic relationships Raja Raghuvanshi wife committing murder relationship crime psychology of violence mental health support pre-marital counseling love and arrange marriage psychology
      
Advertisment