कोरियन लड़के क्यों होते हैं चिकने? नहीं आती दाढ़ी या फिर कुछ और वजह

जहां एक तरफ भारत में दाढ़ी मूंछ का एक अलग ही क्रेज है. वहीं दूसरी ओर कोरियन लड़कों को आपने हमेशा चिकना ही देखा होगा. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. क्या उन्हें दाढ़ी आती नहीं है या फिर कुछ और वजह है.

जहां एक तरफ भारत में दाढ़ी मूंछ का एक अलग ही क्रेज है. वहीं दूसरी ओर कोरियन लड़कों को आपने हमेशा चिकना ही देखा होगा. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. क्या उन्हें दाढ़ी आती नहीं है या फिर कुछ और वजह है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कोरियन लड़के

कोरियन लड़के Photograph: (Social Media)

भारत में ना सिर्फ लड़कों को बल्कि लड़कियों को भी दाढ़ी-मूंछ वाले लड़के पसंद आते है. लेकिन जब भी कोरियन लड़कों की बात होती है. तो लड़कियां उन्हें भी पसंद कर लेती है. लेकिन मसला ये है कि क्या कोरियन लड़कों को दाढ़ी-मूंछ आती नहीं है या फिर इसके पीछे कुछ ओर ही वजह है. क्योंकि अक्सर उन्हें चिकना ही देखा जाता है. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि कोरियन लड़के हमेशा 'नो बियर्ड' लुक में ही क्यों नजर आते हैं. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते है. 

Advertisment

बालों की ग्रोथ

बता दें कि ये बात गलत है कि कोरियन लड़कों की दाढ़ी नहीं आती है. दरअसल कोरियन लड़कों की दाढ़ी आती है, लेकिन उनके बालों की ग्रोथ दुनिया के अन्य देशों से अलग और बहुत धीरे होती है. इसके पीछे कई तरह के कारण हैं. 

किस कारण कम आते हैं बाल?

कोरियाई लोगो के चेहरे में EDAR जीन की वजह से कम बाल उगते हैं. इस वजह से उन्हें कम बाल आते हैं और ये ही आनुवांशिकता नई पीढ़ियों में ट्रांसफर हो जाती है. बता दें कि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है. जानकारी के मुताबिक 19 से 38 साल के लड़कों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर 264-916 नैनोग्राम प्रति डेसीलीटर (एनजी/डीएल) के बीच होना चाहिए. इसमें अनिश्चितता की वजह से भी पूर्वी एशिया के लोगों में बालों की कमी होती है. 

कोरिया में लड़के नहीं रखते हैं दाढ़ी

कोरिया के लड़कों की दाढ़ी आती है, लेकिन बहुत कम आती है. लेकिन कोरियाई सभ्यता में कम दाढ़ी वाले आदमियों का विचार भी शामिल है. दरअसल कोरिया में दाढ़ी रखना गंदगी, अशुद्ध, आलसी के तौर पर देखा जाता है. ये भी एक कारण है कि यहां के लोग दाढ़ी रखना पसंद भी करते हैं. दूसरी एक वजह ये भी है कि वहां के लोगों का मानना है कि सुंदरता आंखों में होती है और वो लोग इस वजह से कम या बिल्कुल दाढ़ी नहीं रखते हैं.

महिलाएं नहीं करती पसंद

दाढ़ी-मूंछों वाले कोरियन लड़के महिलाओं को बिलकुल भी पसंद नहीं आते हैं. इस तरह के लकड़ों को महिलाएं बुरा और अच्छे घराने का नहीं समझती हैं. अब ये सुनने में फनी लग सकता है, लेकिन ये सच है कि महिलाओं को अट्रैक्ट करने के लिए कोरियाई लड़के बियर्ड नहीं रखते हैं. ये उनके क्लीन शेव वाले लुक का सबसे मुख्य कारण होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Korea Korea Boys does korean have beard korean have beard Korean People Beard कोरिया के लड़के कोरिया के लड़के की दाढ़ी Beard And Moustache
Advertisment