/newsnation/media/media_files/2024/11/09/kw37kM3TftquZ38CidYl.jpg)
Pollution Free Cities
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/yGZOON4eutCmIiSycR9L.jpg)
किन्नौर
साफ हवा में खुलकर सांस लेने के साथ-साथ शानदार प्राकृतिक दृश्य देखना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में घूमने जा सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/PZFwP68xkTy3Nzxgvvm9.jpg)
कोल्लम
हरियाली, शानदार प्राकृतिक नजारे और साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो केरल में स्थित कोल्लम का दीदार करने जा सकते हैं. यहां आपको बहुत अच्छा महसूस होगा.
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/cyda5DEJv9q7ATuWJNHJ.jpg)
गंगटोक
प्रदूषण से दूर अच्छी हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो सिक्किम के गंगटोक जा सकते हैं. यहां की हवा में आपको बहुत ताजगी महसूस होगी.
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/P8AZfuPQRNLgSf8rD4at.jpg)
तेजपुर
सबसे कम प्रदूषित जगहों में से एक तेजपुर भी है. यह असम में स्थित है. यहां आपको पॉल्यूशन बहुत कम मिलेगा. ऐसे में आप तेजपुर में कुछ दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/0SmRMfNglN8HD9qLnfbF.jpg)
पुडुचेरी
खूबसूरत नजारे देखने के साथ-साथ प्रदूषण से भी दूर रहना चाहते हैं, तो तमिलनाडु के पुडुचेरी में जा सकते हैं. यहां के वातावरण में घूमकर आपको खूब मजा आएगा.
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/Caor4InGDu6ObF8RIrV9.jpg)
मनाली
खूबसूरत पहाड़ देखने के साथ-साथ स्वच्छ हवा में खुलकर सांस लेना चाहते हैं, तो मनाली घूमने जा सकते हैं. यह प्लेस टूरिस्ट के बीच बहुत फेमस है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/A6rwoEAgjXUWKhfGLdjk.jpg)
शिलॉन्ग
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग का नाम भी सबसे कम प्रदूषित जगहों की लिस्ट में शामिल है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाने का प्लान भी आप बना सकते हैं.