Places to Visit in November: नवंबर का महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट होता है. जब हल्दी-हल्दी ठंड पड़ती है, तो ऐसे में पार्टनर या किस दोस्त के साथ घूमने का अलग ही मजा होता है. अगर आप भी परिवार घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नवंबर की छुट्टियों में देश की शानदार और बेहतरीन जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते. यूं तो घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है. इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं. नवंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में मौसम एकदम सुहावना रहता है. ऐसे में हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं.
चकराता (Chakrata)
नवंबर के महीने में घूमने के लिए चकराता बेहद अच्छी जगह है. समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद चकराता उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एक स्वर्ग है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है. इस हिल स्टेशन को ब्रिटिश काल में 1886 में अंग्रेजों ने बसाया था. चकराता की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे उत्तराखंड का मिनी कश्मीर भी बोला जाता है. यहां की हसीन वादियों में मौजूद टाइगर फाल्स, मोलिया टॉप, बुधेर केव, देवबन चिल्मिरी गर्दन और मोइगाड फॉल जैसी शानदार जगहों को परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. चकराता में आप परिवार के साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं.
कोवलम (Kovalam)
/newsnation/media/media_files/83KwoYwqyKwrV1dAGWAp.jpg)
नवंबर में अगर देश में ही कही जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप कोवलम जा सकते हैं. ये केरल की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है. यह केरल के टॉप डेस्टिनेशन्स में भी एक माना जाता है. समुद्र तट के किनारे स्थित होने के चलते यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं. कोवलम में आप कोवलम बीच पर जमकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप लाइटहाउस बीच, कोवलम आर्ट गैलरी, अरुविक्कारा बांध और विझिंजम रॉक जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. नवंबर के यहां का मौसम भी सुहावना रहता है.
रिकांग पिओ (Reckong Peo)
/newsnation/media/media_files/28fCQSCVWUpE8Y7ldzDW.jpg)
नवंबर में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में आप सुकून के पल बीता सकते हैं. परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको शिमला, कुल्लू-मनाली या धर्मशाला की भीड़ भाड़ से दूर रिकांग पिओ पहुंच जाना चाहिए. यह हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित रिकांग पिओ प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने रिकांग पिओ की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली (कश्मीरी गेट) से रिकांग पिओ के लिए डायरेक्ट बस भी चलती है.
बाड़मेर (Barmer)
/newsnation/media/media_files/4AHPMqZXZeRiBmWbIE4r.jpg)
नवंबर में आप परिवार के साथ राजस्थान घूमने भी जा सकते हैं. यहां आपको बाड़मेर पहुंच जाना चाहिए. यहां आपको जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर जैसी भीड़ भी नहीं मेलगी. बाड़मेर में आप परिवार के साथ शाही मेहमान नवाजी के लुत्फ उठाने के साथ-साथ डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. बाड़मेर के रेगिस्तान में स्थित बाड़मेर किला, जूना किला, किराडू मंदिर और श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर जैसी शानदार जगहों को ही एक्सप्लोर कर सकते हैं. नवंबर के इस शहर का मौसम एकदम सुहावना भी रहता है.
महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)
/newsnation/media/media_files/85iJc4SSTPhwTs8jvqYu.jpg)
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है. इस शानदार जगह को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं. नवंबर में भी यहां घूमने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने महाबलेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं. यह हिल स्टेशन जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए ही पहुंचते हैं. यहां आप परिवार के साथ खूब मस्ती-धमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय टूरिस्ट के लिए खुशखबरी, ईज माय ट्रिप ने मालदीव के लिए बुकिंग की शुरू