Advertisment

लोहड़ी पार्टी सेलिब्रेशन में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खेले ये गेम्स, शाम बनेगी यादगार

Lohri Celebration Games: जिन घरों में नई-नई शादी हुई है या फिर बच्चे का जन्म हुआ है वहां तो लोहड़ी की अलग ही रौनक और उत्साह देखने को मिलता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Games For Lohri

Games For Lohri

Advertisment

Lohri Celebration Games: लोहड़ी आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिन घरों में नई-नई शादी हुई है या फिर बच्चे का जन्म हुआ है वहां तो अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे घरों में लोहड़ी सेलिब्रेशन बड़ी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस त्योहार की खासियत ये है की इस दिन लोग एक-दूसरे से न केवल मिलते हैं बल्कि उनके साथ टेस्टी खाना खाकर नाचते-गाते हुए एंजॉय भी करते हैं. इस दौरान आप फैमिली और फ्रेंड्स के लिए कुछ गेम प्लान कर सकते हैं. ऐसा करने से लोहड़ी की शाम यादगार हो जाएगी. आइए जानते हैं इनके बारे में. 

पॉपकॉर्न से खेलें मजेदार गेम

लोहड़ी पार्टी सेलिब्रेशन में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पॉपकॉर्न से मजेदार गेम खेल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ पॉपकॉर्न औप स्ट्रॉ चाहिए. अब इस गेम को खिलाने के लिए सभी प्लेयर्स को एक-एक स्ट्रॉ दे दें. फिर एक प्लेट में पॉपकॉर्न रखें और दूसरी प्लेट खाली रखें. अब खेलने वालों को स्ट्रॉ की मदद से पॉपकॉर्न को उठाना है और खाली प्लेट में रखना है. जो व्यक्ति 30 सेकेंड में सबसे ज्यादा पॉपकॉर्न रख देगा वो गेम जीत जाएगा. इस गेम को एक साथ 2 से 3 लोग खेल सकते हैं.

मूंगफली और रेवड़ी से भी खेल सकते हैं गेम

पार्टी में आप मूंगफली और रेवड़ी से भी गेम खेल सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले दोनों चीजों को एक प्लेट में रख दें. फिर एक-एक कर सभी को बुलाएं. अब खिलाड़ी को सिर्फ दो मूंगफली उठानी हैं. ध्यान रखें की पहली दो मूंगफली जो हाथ में आएं उन्ही से गेम खेला जाएगा, कोई भी व्यक्ति मूंगफली सिलेक्ट नहीं कर सकता. फिर इन दोनों मूंगफली का बेस बनाना है और इसके ऊपर रेवड़ी को रखना है. जो 30 सेकेंड में सबसे ज्यादा रेवड़ी रख देगा वो गेम जीत जाएगा. गेम में जितनी बार रेवड़ी गिरेंगी उतनी ही बार फिर से रखना शुरू कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं? जानिए लोहड़ी मनाने के लिए परफेक्ट जगह

लोहड़ी गेम्स लोहड़ी सेलिब्रेशन लोहड़ी के लिए गेम्स Lohri Games Games For Lohri
Advertisment
Advertisment
Advertisment