किस खतरनाक बीमारी से लड़ रहीं हैं Sharda Sinha? किरण खेर और परवेज मुशर्रफ भी आए थे चपेट में

Sharda Sinha Health: लोक गायिका शारदा सिन्हा की सेहत में सुधार अभी नजर नहीं आ रहा है. हालत बिगड़ने पर सोमवार रात प्राइवेट वार्ड से उन्हें आइसीयू में भेजा गया.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-05 at 2.51.31 PM

Sharda Sinha Health

Sharda Sinha Health: पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की सेहत में सुधार अभी नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. हालत बिगड़ने पर सोमवार रात प्राइवेट वार्ड से उन्हें आइसीयू में भेजा गया. एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निरुपम मदान उन्हें वेंटिलेर सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि की है.ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल जरूर कौंध रहा है कि आखिरकार उन्हें हुआ क्या है? लोक गायिका एक खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हीं के तरह अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर और परवेज मुशर्रफ भी इसकी चपेट में आए थे. क्या है वो बीमारी और क्यों है खतरनाक आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

 शारदा सिन्हा को क्या हुआ है?

वह पिछले करीब छह वर्षों से ब्लड कैंसर मल्टीपल मायलोमा (Multiple Myeloma) से जूझ रही हैं. मायलोमा या मल्‍टीपल मायलोमा एक तरह का ब्‍लड कैंसर है. इसे बी सेल मेलिग्‍नेंसी भी कहा जाता है. यह हमारे शरीर की ब्‍लड सेल्‍स और बोन मैरो को प्रभावित करता है. इसमें बी सेल्‍स एब्‍लनॉर्मल फंक्‍शन शुरू कर देते हैं. जिन भी मरीजों में ये डायग्‍नोस होता है वे लोग अक्‍सर कमर में दर्द या बैक पेन के साथ आते हैं. कुछ लोग रीनल फेलियर या चेस्‍ट इन्‍फेक्‍शन के साथ भी आते हैं.

दिग्गज अभिनेत्री ने ऐसे लड़ी कैंसर से जंग

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री  किरण खेर ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 2020 में एक्ट्रेस को मल्टीपल मायलोमा का पता चला था जो एक तरह का ब्लड कैंसर है.एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेत्री ने बताया कि कैसे उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी थी. उन्होंने बताया कि बीमारी से भी ज्यादा मुश्किल था उसके साइड इफेक्ट्स को झेलना. कैंसर से उनकी लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और वह अभी भी इलाज करा रही हैं.

परवेज मुशर्रफ को थी ये गंभीर बीमारी

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एमिलॉयडोसिस की गंभीर बीमारी थी. दुबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था. मुशर्रफ भी मल्टीपल मायलोमा का शिकार हुए थे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस बीमारी की दवा पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं थी. इसी लिए वहां के राजनेता, जनरल, न्यायाधीश और नौकरशाह देश के बाहर इलाज कराना पसंद करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: एक मिनट में बिना दर्द के मौत देने वाली मशीन, जानिए क्या है Suicide Pod

Sharda Sinha Health Update शारदा सिन्हा Former Pakistan Army Chief Pervez Musharraf critical condition kirron kher Pervez Musharraf sharda sinha Sharda Sinha Health
      
Advertisment