US Election: जीत के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे Donald Trump? जानिए क्या खाने के शौकीन हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति

2024 united states elections: चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप अपनी जीवनशैली को लेकर काफी सुर्खियों में रहे.वो खाने के शौकीन हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद वो बेहद खुश नजर आए.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-06 at 1.31.35 PM

Donald Trump

US Election Result 2024: दुनियाभर की नजरें जिस चुनाव पर टिकी हुई थीं, आखिरकार उसके नतीजे आज सामने आ ही गए. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने दमदार जीत हासिल की है.वो एक बार फिर से ताकतवर मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने चुनाव में जीत हासिल की है. डेमोक्रेट पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस ने वर्मोंट समेत कुछ राज्यों में ही जीत अपने नाम की है. चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप अपनी जीवनशैली को लेकर काफी सुर्खियों में रहे.वो खाने के शौकीन हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद वो बेहद खुश नजर आए.आइए जानते हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे?

Advertisment

क्या खाने के शौकीन हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति?

अमेरिका के नए राष्ट्रपति फूड लवर हैं. वो अक्सर अपनी डाइट को लेकर चर्चा में रहते हैं. हेल्दी खाने के साथ ही ट्रंप को जंक फूड्स का खाना बेहद पसंद है. एक किताब 'लेट ट्रंप बी ट्रंप' में डोनाल्ड के खाने के शौक के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि उन्हें कौन-से फूड्स सबसे ज्यादा पसंद है.यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि उन्हें खाने में क्या पसंद है, इसी में कोई एक डिश वो चुनाव जीतने के बाद खाना पसंद करेंगे. 

पिज्जा खाने के शौकीन हैं ट्रंप 

वर्ष 1995 में डोनाल्ड ट्रंप ने पिज्जा हट का एक विज्ञापन किया था और इसमें बताया था कि कैसे पिज्जा को सही तरीके से खाना चाहिए. ट्रंप को पिज्जा के साथ कोक लेना पसंद है. 

सलाद भी खाते हैं  डोनाल्ड ट्रंप

हेल्दी डाइट की अगर बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को बारीक कटा हुआ सलाद पसंद है. उन्होंने खुद इस बात को बताया है कि वो बारीक कटा हुआ सलाद खाना पसंद करते हैं. सलाद में उन्हें पनीर,अंडा, बेकन और सब्जियां लेना पसंद है. 

कॉर्न फ्लैक्स भी खाते चाव से 

एक इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया था कि उन्हें कॉर्न फ्लैक्स खाना पसंद हैं. वह सुबह के नाश्ते में इसे जरूर खाते हैं. 

सोल्टी फ्रेंच फ्राइज के साथ खाते बर्गर

ट्रंप हमेशा सोल्टी फ्रेंच फ्राइज के साथ बर्गर खाते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बर्गर पसंद है और वह बिना सोल्टी फ्रेंच फ्राइज के बिना कभी बर्गर नहीं मंगाते. उन्हें अक्सर मैकडॉनाल्ड का बर्गर खाते हुए भी देखा गया है.

फ्राइड चिकन के शौकीन

ट्रंप को फ्राइड चिकन खाना बेहद पसंद है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान वो अपने निजी जेट प्लेन में फ्राइड चिकन खाते हुए देख गए थे. यह 2016 की बात है. ट्रंप को केएफसी का चिकन खाते हुए देखा गया था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: अगले चार साल अमेरिका का स्वर्णिम काल', राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप 

US President Former US president Former US President Donald Trump us results 2024 united states presidential election trump news trump news in hindi 2024 us presidential election candidates 2024 US Presidential Election 2020 US Presidential Elections 2024 united states elections Donald Trump News Farmer US President
      
Advertisment