इससे पेड़ में ज्यादा मात्रा में फूल निकलते हैं. गेंदे के फूलों के लिए सरसों की खली सबसे बेस्ट फर्टिलाइजर है. इसे मस्टर्ड केक भी कहते हैं. आपको करना ये है कि 1 लीटर पानी में 24 घंटे के लिए सरसों की खली भिगोकर रख दें. इसके बाद इस अगले दिन पेड़ों में डालें जिससे पेड़ों की ग्रोथ में तेजी आएगी और वो फूल देना शुरू कर देंगे.