शादी से पहले यह अपने पार्टनर की गलत आदतों के बारे जरूर जान लें. इससे आगे जीवन में तनाव नहीं होता है. अगर स्मोकिंग, ड्रिंकिंग आदि की आदत है, तो इसपर खुलकर बात करें. अगर एडस्टर कर सकते हैं तो करें नहीं तो शादी से पहले विचार जरूर करें.
2/5
करियर
करियर को लेकर शादी से पहले ही पार्टनर से बात कर लेना चाहिए, ताकि आगे चलकर किसी प्रकार का विवाद न हो. कई लोगों को वर्किंग वूमन पसंद होती है, तो कई लोगों को हाउस वाइफ. इसलिए इस पर खुलकर बात करें.
3/5
आर्थिक जिम्मेदारी
आपकी किस तरह की आर्थिक जिम्मेदारियां हैं, कोई लोन है, घर के सदस्यों की जिम्मेदारी है या फिर जो भी आर्थिक खर्चों से जुड़ी जिम्मेदारी है, उसपर खुलकर बात करें. ये बातें पता नहीं होने पर आगे चलकर समस्या बन जाती है.
Advertisment
4/5
फाइनेंस प्लानिंग
शादी से पहले खर्चे को लेकर प्लानिंग करनी जरूरी है. इससे स्मूद लाइफ होगी, क्लेश कम होगा. जॉइंट अकाउंट्स, इंडिपेंडेंट अकाउंट्स, घर के खर्च किस तरह मैनेज करने हैं, इन सब पर बात करें.
5/5
फैमिली प्लानिंग
शादी से पहले ही पार्टनर के साथ फैमिली प्लानिंग पर चर्चा करना बेहद जरूरी है. बिना प्लानिंग किए बच्चे होने पर दोनों को समस्या होती है.