होंठ फटने पर भूलकर न लगाएं ये चीजें, सेंसिटिविटी से बचने के लिए ऐसे करें देखभाल

Lip Care: होंठ फटने पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. लिप्स मुलायम, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए आप यहां बताए नुस्खों को अपना सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
cracked lips

cracked lips Photograph: (news nation)

Lip Care: होंठ फटने की समस्या से हर कोई कभी न कभी दो-चार होता ही है. ऐसे में लिप केयर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी दिनचर्या में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए. होंठ फटने पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. लिप्स मुलायम, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए लिप्स को बार-बार चाटने या नोचने से बचना चाहिए. सबसे पहले तो आपको ये जानना चाहिए कि होंठ फटना और कोने फटना अलग-अलग चीजें होती हैं. होंठ सर्द हवा या कम पानी पीने से फट सकते हैं. लेकिन अगर आपके होंठों के कोने भी फट रहे हैं तो यह शरीर में विटामिन बी 12, जिंक, प्रोटीन या आयरन की कमी को दिखाता है. होंठ फटने पर कुछ चीजों को लिप्स पर लगाने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

होंठ फटने पर न लगाएं कलर्ड लिप बाम

लिप्स को पिंक दिखाने के लिए कई बार महिलाएं कलर्ड लिप बाम लगाती हैं. ये कई सारे कलर में बाजार में उपलब्ध होते हैं. ये होठों में नमी छोड़ते हैं. वहीं फ्रेगरेंस भी देते हैं. लेकिन होंठ फटने पर कलर लिप बाम लगाना सही नहीं होता है. ऐसे में कोशिश करें कि इनका इस्तेमाल न करें. इसकी जगह पर आप अपने लिप्स पर ग्लिसरीन या मलाई लगा सकते हैं. ये नेचुरल होती है. इसलिए होंठों पर लगाई जा सकती है.

टूथपेस्ट या पिपरमेंट लगाने से बचें 

होंठ फटने पर लिप्स पर टूथपेस्ट और पिपरमेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके होठों पर जलन हो सकती है. साथ ही होठों पर जख्म भी हो सकता है. इससे बेहतर है कि आप अपने होठों के लिए घर पर ही लिप बाम को बनाएं और इसका इस्तेमाल करें.

होठों को बार-बार लिक करने गलती न करें 

कई लोगों को बार-बार होंठों पर जीभ फेरने की आदत होती है. ये बहुत गलत है. जब भी हमारे होंठ ड्राई या फिर फटे होते हैं तो हमारी जीभ और हमारे हाथ होठों पर जरूर जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम सोचते हैं कि हम इनमें से डेड स्किन को निकाल सके. लेकिन इसकी वजह से होठों पर जख्म बन जाते हैं. वह जलन करते हैं. कोशिश करें कि अपने होठों को कम से कम छुए साथ ही, कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे होंठ मुलायम रहें.

स्किन केयर एक्टिव्स भूलकर न लगाएं 

होंठ फटने पर रेटिनोइड्स या अन्य तरह के स्किन केयर एक्टिव्स को भूलकर नहीं लगाना चाहिए. अगर अप्लाई कर भी रहे हैं तो ध्यान दें कि आप इन्हें अपने लिप्स को आसपास न लगाएं. क्योंकि ये आपके होंठों पर ड्राईनेस, सेंसिटिविटी या फटे होंठ का कारण बन सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Nail Polish सूखने पर फेंकने की बजाए करें ये काम, मिनटों में ड्राई नेल पेंट होगा बिल्कुल नया

cracked lips corner treatment dry cracked lips prevention cracked lips causes cracked lips dry cracked lips
      
Advertisment