New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/PjuC8Rx1XVDDeiiFgf84.jpg)
migraine Photograph: (news nation)
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/wXhZKtDcXYN8c488oz8e.jpg)
1/5
माइग्रेन वालों को खाली पेट चाय या कॉफी पीने की आदत से बचना चाहिए. कॉफी-चाय लेने से पहले हल्का बहुत जरूर खाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/r1tuzeolWY7KKbhlOTaQ.jpg)
2/5
जिन लोगों को माइग्रेन है उन्हें उपवास करने से बचना चाहिए. इन लोगों को कभी भोजन भी नहीं छोड़ना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/ViCN69uyCzizfXlwtfZh.jpg)
3/5
माइग्रेन के मरीजों को सुबह के वक्त कभी भी खाली पेट घर से बाहर नहीं जाना चाहिए. इससे माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/OTkyXY7t6YQqhL3svcfE.jpg)
4/5
डिहाइड्रेशन माइग्रेन का सबसे बड़ा दुश्मन है. रोजाना कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पिएं. गर्मी हो या सर्दी शरीर को हाइड्रेट रखें.
/newsnation/media/media_files/2025/02/16/LSzuYi5pWQ5JHJ02RkLn.jpg)
5/5
धूप कई बार माइग्रेन को ट्रिगर कर सकती है. जब भी बाहर जाएं, तो सनग्लास पहनें, ताकि सूरज की सीधी रोशनी से बचाव हो सके.