लाइफ़स्टाइल स्वास्थ्य Migraine होने पर क्या परहेज करना चाहिए? माइग्रेन ट्रिगर से बचने के लिए करें ये काम आजकल बहुत सारे लोग माइग्रेन से परेशान हैं. ऐसे मरीजों को माइग्रेन ट्रिगर से बचने के लिए कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए. आइए जानें इसके बारे में. Neha Singh 17 Feb 2025 07:03 IST Follow Us New Update migraine Photograph: (news nation) 1/5 माइग्रेन वालों को खाली पेट चाय या कॉफी पीने की आदत से बचना चाहिए. कॉफी-चाय लेने से पहले हल्का बहुत जरूर खाएं. 2/5 जिन लोगों को माइग्रेन है उन्हें उपवास करने से बचना चाहिए. इन लोगों को कभी भोजन भी नहीं छोड़ना चाहिए. 3/5 माइग्रेन के मरीजों को सुबह के वक्त कभी भी खाली पेट घर से बाहर नहीं जाना चाहिए. इससे माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है. Advertisment 4/5 डिहाइड्रेशन माइग्रेन का सबसे बड़ा दुश्मन है. रोजाना कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पिएं. गर्मी हो या सर्दी शरीर को हाइड्रेट रखें. 5/5 धूप कई बार माइग्रेन को ट्रिगर कर सकती है. जब भी बाहर जाएं, तो सनग्लास पहनें, ताकि सूरज की सीधी रोशनी से बचाव हो सके. Can migraine be cured migraine causes of Migraine Migraine Triggers Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें Read the Next Article