/newsnation/media/media_files/kpOC55ZIebYGeacUaQfe.jpg)
Kashmiri girl
Kashmiri girls: इसमें कोई दो राय नहीं है कि कश्मीर की लड़कियां बहुत ही ज्यादा सुंदर होती हैं. एक ओर जहां बिगड़ते लाइफ स्टाइल के कारण सुंदर दिखना तो दूर स्किन की देखभाल करना भी मुश्किल हो गया है. वहीं कश्मीर की लड़कियां और महिलाएं खूबसूरती के आगे दुनिया भर की औरतों की सुंदरता भी फीकी पड़ती दिखती है. लेकिन क्या आपको पता है कश्मीर की लड़कियों की एक चीज उनसे भी ज्यादा सुंदर होती है. कश्मीर को ही नहीं बल्कि यहां की हर चीज को बहुत पसंद और प्यार किया जाता है. कश्मीरी नाम भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए लड़कियों के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कश्मीरी नाम बता रहे हैं. साथ ही उनके नाम की खासियत से भी आपको रूबरू कराएंगे.
यहां देखें कश्मीर की लड़कियों के नाम
गौहर : यह नाम फारसी भाषा से लिया गया है. गौहर नाम का मतलब कीमती चीज, एक रत्न और अनमोल होता है.
बरीन : इस नाम की उत्पत्ति फारसी भाषा से हुई है. बरीन नाम का मतलब उच्चतम, सबसे ऊंचा या सर्वोच्च होता है.
दनीन : ये नाम लड़कियों के लिए है. दनीन नाम अरबी भाषा से आया है. दनीन नाम का मतलब राजकुमारी होता है.
लड़कियों के सुंदर और प्यारे नाम
हनिया : यह नाम अरबी भाषा से लिया गया है. हनिया नाम का मतलब आनंद और खुशी होता है.
इनायत : यह नाम अरबी भाषा से लिया गया है. इनाया नाम का अर्थ देखभाल, चिंता करना और याचना होता है.
इक्षा : इक्षा नाम का मतलब होता है दृष्टि या नजर. खूबसूरत आंखों वाली कश्मीरी लड़की को इक्षा नाम दे सकते हैं.
लड़कियों के नाम की लिस्ट हिंदी में
कायनात : यह बहुत ही प्यारा नाम है. कायनात नाम का मतलब ब्रह्मांड, पृथ्वी, संसार और अस्तित्व होता है.
लक्षिता : यह नाम बहुत पसंद किया जाता है. लक्षिता नाम का मतलब अद्वितीय और प्रतिष्ठित और सम्मानीय होता है.
काशिफा : मुस्लिम नाम काशिफा की उत्पत्ति अरबी भाषा से हुई है और इसका अर्थ है बताने वाला या प्रकट करने वाला.
लड़कियों के नाम की लिस्ट 2024
महनूर : यह मुस्लिम कश्मीरी नाम है. महनूर नाम का मतलब चांदनी या चांद का नूर होता है. बेटी के लिए अच्छा नाम है.
फरिहा : यह अरबी नाम है. फरिहा नाम का मतलब खुशी होता है. मुस्लिम परिवार में बेटी का नाम फरिहा रखा जा सकता है.
परीसा : यह फारसी नाम है. अपनी परी सी बेटी को आप परीसा नाम दे सकते हैं. परीसा नाम का अर्थ परी की तरह होता है.
लड़कियों का सबसे अच्छा नाम क्या है
रेहाना : यह बहुत ही कॉमन और पॉपुलर नाम है. रेहाना नाम का अर्थ होता है खुशबूदार फूल या खुशबू फैलाने वाला.
रूहानी : यह नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. रूहानी नाम का मतलब आध्यात्मिक और अध्यात्म से जुड़ा हुआ होता है.
सजीली : यह कश्मीरी नाम भी संस्कृत भाषा से लिया गया है. सजीली नाम का मतलब सजा हुआ या सुशोभित होता है.
लड़कियों के यूनिक नाम की लिस्ट
शहनूर : यह इस्लामिक नाम है. शहनूर नाम का अर्थ शाही चमक होता है. शहनूर एक सुंदर और यूनीक नाम है.
ताहिरा : यह अरबी मूल का नाम है. ताहिरा नाम का मतलब होता है शुद्ध, पॉजिटिव और पवित्र. ताहिरा यूनीक नाम है.
शुहुल : शुहुल नाम का मतलब दयालु, दूसरों की मदद करने वाला और दूसरों के साथ रहने वाला होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: How To Lose Weight: 9 दिन में वजन हो जाएगा आधा, पीरियड्स खत्म होते ही बस खाना शुरू करें ये चीजें